एस्सेल के बिजली सप्लाई नही देने, गलत बिल देने, मीटर फास्ट चलने, कर्मचारियों के द्वारा दुर्व्यवहार करने इत्यादी समस्याओं को लेकर एस्सेल भगाओ मुज़फ़्फ़रपुर बचाओ मोर्चा और आम उपभोक्ताओं की ओर से आज दिनांक 22/05/2018 दिन मंगलवार को शाम 4 बजे मुज़फ़्फ़रपुर शहर के सभी प्रमुख चौक जैसे कल्याणी, टॉवर, कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार, मिठनपुरा, बेला भगवानपुर, माड़ीपुर, ब्रह्मपुरा, बैरिया जीरोमाइल, अहियापुर, बखरी, अमर सिनेमा चौक, बनारस बैंक चौक, पीएनटी चौक, रामबाग चौक सहित सभी आठ प्रखंड मुशहरी, बोचहा, गायघाट, मीनापुर, कांटी, मरवण और कुढ़नी में एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन डॉ सुभाष चन्द्रा का पुतला दहन किया जायेगा। आम जनता से अनुरोध है की ऐस्सेल के मनमानी के खिलाफ इस विरोध में शामिल होकर विरोध प्रकट करे।