जिला मुख्यालय परिसर में विभिन्न दलों के पार्टी के बैनर तले एक दिवसीय धारणा प्रदर्शन की गयी। जिसमे मोतीपुर, काँटी सहित विभिन्न पंचायतो के लोग शामिल हुए। इस दौरान दर्जनों से अधिक वक्ताओं ने अपना अपना विचार व्यक्त करते हुए जिला प्रशाशन के बिरुद्ध जमकर नारेबाजी कर आक्रोश जाहिर किया। मोतीपुर दैनिक हिंदी समाचार पत्र के संवाददाता विकाश गुप्ता, एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के शशिभूषण प्रसाद पर हुए झूठे मुकदमे को वापस लेने की मांग करते हुए प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशाशन को बड़ा आंदोलन की चेतावनी भी दी।
प्रदर्शन के बाद हम और आप पार्टी के जिलाध्यक्ष जगरनाथ साह के नेतृत्व में एक मंडली ने जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन देकर कार्यवाई की मांग की। कार्यवाई नही होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। इस दौरान लोगों ने कहां की पीड़ित पत्रकार ने अपने लेखनी के माध्यम से कई भ्रष्टाचारों की पोल खोली हैं। जिसको लेकर भ्रष्ट लोग एवं कुछ भ्रष्टाचार में लिप्त लोग षड्यंत्र रचकर पत्रकार विकाश कुमार गुप्ता एवं शशिभूषण प्रसाद को फ़साने की प्रयाश कर रहे हैं जो जनता कभी बरदास नही करेगी। यदि प्रशाशन इन दोनों पीड़ित पत्रकारों को आरोप मुक्त करते हुए दोषी अभ्युक्तों पर कार्यवाई नही की तो समाज के लोग पटना से लेकर दिल्ली तक जाकर आंदोलन करने पर मजबूर होगी।
वही कार्यक्रम की संचालन कर रहे समाजसेवी विनोद गुप्ता ने जिला प्रशाशन के बिरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए विकाश गुप्ता एवं शशिभूषण प्रसाद पर हुए झूठे मुकदमे को वापस लेने एवं अभ्युक्तों की गिरफ्तारी करने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। मौके पर सोनू गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, जिलाध्यक्ष विकाश गुप्ता (महाकाल), अंगद कुमार, रंजीत कुमार, सहित सैकड़ों से अधिक लोग शामिल हुए।