आज मुज़फ़्फ़रपुर ज़िला में कई जगह एस्सेल के चेयरमैन सुभाष चंद्रा का पुतला दहन किया गया. आपको बता दे कि पुतला दहन एस्सेल भगाओ मुज़फ़्फ़रपुर बचाओ मोर्चा के द्वारा किया गया है. एस्सेल द्वारा गलत बिल भेजने और 24 घण्टे में मात्र 4 से 5 घण्टे ही बिजली देने के खिलाफ पुतला दहन किया गया है. मुशहरी ब्लॉक के रोहुआ चौक पर भी एस्सेल के चेयरमैन सुभाष चंद्रा का पुतला दहन किया गया.

साथ ही मीडिया को सम्बोधित करते हुए अजय पांडेय ने कहा कि एस्सेल एक लुटेरा कंपनी है जो सूचना देने के बाद भी लागातार गलत बिल भेज रहा है. वही लोगो को मात्र 4 से 5 घण्टा ही बिजली मिल पाता है. अजय पांडेय ने एस्सेल विभाग पर गंभीर आरोप भी लगाया है. उन्होंने बताया कि एस्सेल लोगो का मीटर भी फ़ास्ट करके रखा है. जिससे ज्यादा बिल आता है. अगर इसपर भी एस्सेल के चैयरमैन संज्ञान नही लेता है तो उसके खिलाफ हमारा आंदोलन और तेज होगा.

वही अजय पांडेय जी ने कहा की हम एस्सेल के मनमानी को इस शहर में नही चलने देंगे.उसे मुज़फ़्फ़रपुर से भगा कर ही दम लेंगे. इससे अच्छी सुविधा तो पहले थी जब बिजली विभाग सरकार के हाथ मे था. अजय पांडेय ने कहा कि कहि न कही सरकार और प्रशासन के तरफ से एस्सेल को सपोर्ट मिलता है जिस कारण वह मनमानी करता आ रहा है.

Previous articleबढ़ता जा रहा जल संकट: यही हाल रहा तो बिहार में बूंद-बूंद को तरसेंगे लोग
Next articleबिहार यूनिवर्सिटी में छात्रों और पुलिस के बीच हुई झड़प, छात्रों पर लाठीचार्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here