नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों को 31 मार्च तक ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसलिए वार्डों में सामुदायिक या सार्वजनिक शौचालय निर्माण को लेकर जगह भी चिह्नित कर ली गई है। हालांकि, नगर आयुक्त संजय दूबे ने मुशहरी सीओ को पत्र लिखकर चिह्नित सरकारी भूमि की खाता संख्या, रकवा व भूमि की प्रकृति का जो ब्योरा मांगा था, वह अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। ऐसे में फिर से अनापत्ति देने का अनुरोध किया गया है।
यहां बनेंगे सार्वजनिक शौचालय
वार्ड सं. – चिह्नित स्थल
1 : बैरिया व लक्ष्मी चौक
9 : भगवानपुर ओवरब्रिज के नीचे व परिसदन रोड
10 : चक्कर मैदान इलाका
11 : आयुक्त कार्यालय के पास, रेडक्रॉस कैंपस व कोर्ट परिसर
13 : नेहरू स्टेडियम कैंपस
16 : बनारस बैंक चौक
20 : सूरजमलराम जयराम के निकट व लक्ष्मी भवन के बगल में
22 : साहू पोखर कैंपस
23 : घिरनी पोखर, मोतीझील ओवरब्रिज के नीचे पूरब-पश्चिम
25 : पंखा टोली, आमगोला ओवरब्रिज
26 : कटहीपुल, पॉलीटेक्निक कैंपस और कलमबाग चौक
27 : काजीमोहम्मदपुर थाने के निकट
28 : अघोरिया बाजार, व्यापार मंडल
31 : रामदयालुनगर गुमटी, आरडीएस कॉलेज गेट के पास व कच्ची पक्की
45 : जेल चौक के निकट
47 : लेप्रोसी मिशन के निकट
49 : मिठनपुरा चौक के पास
यहां सामुदायिक शौचालय
चर्च रोड में श्रीराम नगर के पास पुलिस लाइन के निकट : 6
अंबेदकर नगर झील के आसपास : 10
वार्ड 13 में अंबेदकर नगर झील के आसपास के इलाके में : 8
स्टेडियम, सीढ़ीघाट, मुक्तिधाम : 6
अखाड़ाघाट कर्पूरी नगर और झील नगर के पास के इलाके में : 6
इमामगंज और पीर मोमिन साह मजार के समीप के इलाके में : 5
मझौलिया रोड में सरकारी क्वार्टरों के आसपास के इलाके में : 2
गन्नीपुर स्थित आईटीआई पारचून गली के समीप : 1
चकबासु इलाके में 3 और महाराजी पोखर के समीप : 5
पुरानी गुदरी रोड के इलाके में : 5
पक्कीसराय निगम कैंपस : 2
तीन पोखरिया के आसपास : 2
चंदवारा बांध रोड : 8
लेप्रोसी मिशन के समीप : 2
बेला इमलीचौक के निकट : 1
Input : Dainik Bhaskar