कोरोना काल में ट्रेनों की बढ़ी रफ्तार के साथ टाइमिंग भी बदलने लगी है। पूर्व मध्य रेल में पहले संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस स्पेशल का समय बदल कर राजेंद्र नगर से शाम 7.25 बजे कर दिया गया है। यह बदलाव 3 दिसंबर से लागू होगा। इसके बाद भागलपुर से आनंद विहार जाने वाली विक्रमशिला स्पेशल एक्सप्रेस का समय भी बदल गया है। साथ ही पूर्व मध्य रेल से खुलने व गुजरने वाली कई अन्य ट्रेनों की टाइमिंग भी बदल गई है। हालांकि, ट्रेनों का जब सामान्य परिचालन शुरू होगा, तब पूरे देश में एक साथ अधिकांश ट्रेनों में नया टाइम-टेबल लागू होगा। अभी जोन व मंडल अपनी सुविधानुसार टाइमिंग में बदलाव कर रहे हैं।
अन्य ट्रेनों का टाइम
{जमालपुर-हावड़ा सुपर रात 8.56 बजे भागलपुर आएगी और 9.06 बजे हावड़ा के लिए रवाना होगी। तीन दिसंबर को सूरत के लिए सुपरफास्ट सुबह 6.45 बजे खुलेगी। यह सुबह 9.25 बजे खुलती थी।{रांची के लिए वनांचल एक्सप्रेस भी मंगलवार शाम 7.05 बजे भागलपुर से खुलेगी। यह बुधवार सुबह 8.30 बजे रांची पहुंचेगी। बुधवार को ही शाम 7.20 बजे रांची से चलकर गुरुवार सुबह 9 बजे भागलपुर पहुंचेगी।{मालदा टाउन से किऊल तक भी इंटरसिटी मंगलवार से चलेगी।
इन ट्रेनों का बदला समय
{विक्रमशिला एक्सप्रेस नए समय के मुताबिक मंगलवार से भागलपुर से आनंद विहार जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस सुबह 11.50 बजे खुलेगी। अब तक यह 11.15 बजे खुलती थी। आनंद विहार से भी अब यह दोपहर 2.40 की बजाय दोपहर 1.15 बजे ही खुलेगी।{गांधीधाम-भागलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 दिसंबर तक हर सोमवार सुबह 6.30 भागलपुर से खुलेगी, वापसी में 25 दिसंबर तक हर शुक्रवार शाम 5.40 बजे चलेगी।{साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी पूजा स्पेशल साहिबगंज से दोपहर 2.30 बजे खुलेगी व 3.58 बजे भागलपुर आएगी। यह रात 11.45 बजे दानापुर आएगी। दानापुर से सुबह 4.52 बजे खुलेगी।{बांका-राजेंद्र नगर स्पेशल सप्ताह में 3 दिन चलेगी। राजेन्द्र नगर से 1-9 दिसंबर के बीच हर सोमवार, मंगलवार और बुधवार को खुलेगी। बांका से 2-10 दिसंबर तक हर मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को खुलेगी।
पटना|यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार जारी है। इस क्रम में मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद एवं छपरा-टाटा के बीच चलायी जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 31 दिसंबर तक किया जाएगा। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।मंडल व जोन की ओर से समय में किया गया बदलाव, सामान्य परिचालन शुरू होने पर देशभर की कई ट्रेनों का बदल जाएगा समय
इन पूजा स्पेशल की समय अवधि बढ़ी
{08181 टाटा-छपरा पूजा स्पेशल 31 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को चलेगी। {08182 छपरा-टाटा पूजा स्पेशल 31 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को छपरा से चलेगी। {05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक पूजा स्पेशल 3 से 31 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार को मुजफ्फरपुर से चलेगी। {05270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल 5 दिसंबर से 2 जनवरी तक प्रत्येक शनिवार को अहमदाबाद से चलेगी। मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक पूजा स्पेशल 3 से 31 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार को मुजफ्फरपुर से चलेगी। {05270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल 5 दिसंबर से 2 जनवरी तक प्रत्येक शनिवार को अहमदाबाद से चलेगी।