चंडीगढ़ : पंजाबी स‍िंगर सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने शन‍िवार को चंडीगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान मूसेवाला के प‍िता ने अम‍ित शाह से सिद्धू मूसेवाला के हत्‍यारों के ख‍िलाफ सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई की मांग कर बेटे के लिए इंसाफ मांगा। इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तरह से भरोसा द‍िया गया क‍ि मूसेवाला की हत्‍या में शाम‍िल क‍िसी भी दोषी को बख्‍शा नहीं जाएगा।

शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मूसेवाला के परिवार से की थी मुलाक़ात

शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मूसेवाला के घर का दौरा किया था और उनके परिवार को आश्वासन दिया था कि गायक के हत्यारों को जल्द हीं पकड़ कर सलाखों के पीछे डाला जाएगा। दरअसल पंजाब सरकार की ओर से वीआईपी लोगो की सुरक्षा वापस लिए जाने के एक दिन बाद ही 29 मई को पंजाबी गायक मूसेवाला की अज्ञात हमलावरों ने पंजाब के मानसा जिले में हत्या कर दी थी।

फेसबुक पोस्ट कर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली हत्या की जिम्मेदारी

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के तीन घंटे बाद गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट के जरिए वारदात की जिम्मेदारी ली थी। उसने लिखा था कि, मेरे साथी की हत्या के मामले में मूसेवाला का नाम आया था, लेकिन अपनी पहुंच के चलते वह बच गया और सरकार ने उसे सजा नहीं दी, इसलिए हत्या को अंजाम दिया है। गोल्डी बराड़ इस समय कनाडा में है।

Previous articleकश्मीर मे हो रहे टारगेट किलिंग पर बोले मांझी – कश्मीर शांत करना हैं तो हम बिहारियों को सौंप दें
Next articleग्रेजुएट चाय वाली के बाद एनएसजी कमांडो जवान ने खोला कमांडो चाय अड्डा