बिहार : पूर्णिया जिला से एक इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला अमानवीय घटना सामने आया हैं। दरअसल महंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगंज फुटानी चौक वार्ड 2 मे जमीन पर कब्जा के लिए गाँव के ही लोगों ने एक दलित महिला की कनपटी पर पिस्टल सटाकर उसके साथ मारपीट करने के बाद मुंह में पेशाब कर दिया। पीड़िता महिला थाने मे आवेदन देकर न्याय के लिए दर-दर भटक रही हैं।
2015 मे खरीदी थी जमीन
जानकारी के मुताबिक महिला के पति ने लालगंज फुटानी चौक पर एक जमींदार से 30 मई 2015 को 2 कट्ठा जमीन खरीदा था। और अपनी मेहनत की कमाई से उस जमीन पर घर बनाया। लेकिन जब वह बीमार हो गया तो उसकी पत्नी अकेले पड़ गई। उसके ऐसा परिस्थिति देख कुछ लोगो ने उसकी जमीन पर कब्जा करने की प्लानिंग करने लगे।
पहले डराया धमकाया
पीड़िता महिला ने बताया की, ”पति तीन वर्षों से बीमार हैं और वे अपना मानसिक संतुलन भी खो चुके हैं । ऐसे में गांव के हीं बेचन मियां, नाजीम मियां और बुटन यादव एक दिन अचानक घर आए और उसके जमीन कब्जा करने की बात कहने लगे। और तीनों लोगो जमीन खाली करने के लिए काफी ज्यादा डराया धमकाया, लेकिन मैं नहीं मानी।”
मारपीट करके मुंह में किया पेशाब
इसके बाद महिला ने बताया की, ”27 मार्च को तीनों लोग फिर से घर मे घुस आए। तब भी मैंने अपनी जमीन खाली करने से इनकार कर दी। जिससे वे लोग गुस्सा होकर मारपीट करने लगे। और जब अपनी जान बचाने की उनसे गुहार लगाई तो नाजीम मियां ने कनपटी पर पिस्टल सटाकर जमीन पर पटक दिया और मेरे मुंह में पेशाब कर दिया।”
पूरे परिवार के साथ ऐसा करने के दी धमकी
महिला के साथ ऐसी घिनौनी करतूत करने के बाद जाते समय दबंगों ने धमकी दी कि अगर अब भी जमीन खाली नहीं की तो अबकी बार पूरे परिवार के मुंह में आकर पेशाब करूंगा।