पूर्णिया के कुमार गौरव ने लगातार दूसरी बार अमितोष कुमार शाही मेमोरियल बिहार सीनियर चेस चैम्पियनशिप की मेंस ओपन कैटेगरी का खिताब जीत लिया। गौरव ने साढ़े सात अंक हासिल किये जबकि दरभंगा के भूपनाथ रनरअप रहे। सारण के मोहित कुमार सोनी तीसरे स्थान पर रहे। पूर्व चैम्पियन पटना के विपल सुभाषी को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा।

वहीं वीमेंस कैटेगरी में मुजफ्फरपुर की मरियम फातिमा साढ़े छह अंक लेकर दूसरी बार वीमेंस कैटेगरी का खिताब जीतने में कामयाब रही। इससे पहले मरियम ने 2018 में पहली बार खिताब अपने नाम किया था। वहीं पटना की नेहा सिंह छह अंक लेकर रनरअप रही, जबकि पटना की आदीबा उल्लाह को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। भागलपुर की पल्लवी कुमार चौथे स्थान पर रही। दोनों कैटेगरी में शीर्ष पर रहे चार खिलाड़ियों ने नेशनल वीमेंस चेस चैम्पियनशिप के लिए क्वालिफाई किया। चैम्पियनशिप के संचालन में चीफ आर्बिटर एनके श्रीवास्तव व असिस्टेंट आर्बिटर इकबाल आलम की मुख्य भूमिका रही। रामदयालु मलंग स्थान स्थित चन्द्र विला फार्म हाउस सभागार में रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि एसएसपी जयंतकांत, विशिष्ट अतिथि डॉ. गौरव वर्मा, पीएनबी के मैनेजर संजीव कुमार, आशुतो शाही, एमडीसीए के अध्यक्ष डॉ. विमोहन ने विजयी प्रतिभागियों के बीच ट्रॉफी का वितरण किया। आयोजन सचिव गुड्डू शाही, एडीसीए के सचिव राजीव रंजन झा, रविशंकर कुमार और एबीसीए के संयुक्त सचिव हिमांशु कुमार ने अतिथियों को पुष्प गुच्छा व मोमेंटो देकर स्वागत किया। मौके पर अजीत कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, आभाष कुमार भी थे।
वीमेंस कैटेगरी में अन्य परिणाम
पूर्णिया की गरिमा गौरव- 4.5 अंक (बुकोल्ज अंक 28) लेकर पांचवें, नीता कुमारी-4.5 अंक लेकर (बुकोल्ज अंक 23) छठे, वैशाली की रश्मि- 4 अंक लेकर (बुकोल्ज अंक 26.5) लेकर सातवें, मुजफ्फरपुर की वंदना -4 अंक (बुकोल्ज अंक 25) लेकर आठवें, गया की परी सिन्हा- 4 अंक (बुकोल्ज अंक 25) लेकर नौवें और किशनगंज की दानवी- 4 अंक (बुकोल्ज अंक 22.5) अंक लेकर दसवें स्थान पर रही।
मेंस ओपन में अन्य परिणाम
किशनगंज के मुकेश कुमार- 7 अंक (बुकोल्ज अंक 45) लेकर पांचवें, बेगूसराय के किशन कुमार-6.5 (बुकोल्ज अंक 49) लेकर छठे, पटना के आशुतोष कुमार-6.5 (बुकोल्ज अंक 48) सातवें, पटना के राहुल कुमार-6.5 अंक (बुकोल्ज अंक 47.5) आठवें, पटना के विवेक शर्मा-6.5 अंक (बुकोल्ज अंक 46.5) नौवें व भागलपुर के अंकित रंजन-6.5 अंक (बुकोल्ज अंक 45) लेकर दसवें स्थान पर रहे।
Source : Hindustan