अपराध की रोकथाम और माफियाओं के ठिकानों पर छापेमारी के लिए एसएसपी के नेतृत्व में काम कर रही क्यूआरटी ने सोमवार को आम गोला में सट्टे के अड्डे पर छापेमारी की। वहां तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें दो युवक नशे की हालत में थे। काजी मोहम्मपुर थाने में नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। उधर, रविवार को कटही पुल के पास धराए सट्टेबाजी के आरोपित शत्रुघ्न महतो उर्फ सतो को नगर थाने की पुलिस ने सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
Input : Dainik Bhaskar