लाइसेंस रद किए जाने के दूसरे दिन रविवार को भी जंक्शन के दक्षिणी छोर (चक्कर चौक) पर प्रवेश द्वार के पास पार्किंग स्टैंड का संचालन जारी रहा। यात्रियों को बाइक व साइकिल खड़ी करने के लिए स्टैंड कर्मियों को रुपये देने पड़े। रेलवे के स्थानीय अधिकारी व पर्यवेक्षक सबकुछ देख अंजान बने रहे। वहीं, ठेकेदार शुभम ने सीनियर डीसीएम को संबोधित आवेदन में उल्लेख किया कि मुख्य वाणिज्य निरीक्षक द्वारा स्टैंड बंद करने की जानकारी मौखिक रूप से दी गई है। मांगे जाने के बावजूद उन्होंने लिखित आदेश नहीं दिया। स्टैंड में खड़ी बाइकों की जिम्मेवारी लेने वाला भी कोई नहीं है। वहीं, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक धनंजय कुमार ने ठेकेदार के आरोप का बेबुनियाद बताते हुए कहा कि मंडल कार्यालय की ओर से जारी नोटिस ठेकेदार को उपलब्ध कराई जा चुकी है। स्टैंड में सूचना लगवाकर लोगों से पार्किंग शुल्क नहीं देने की अपील की गई है।
Input : Live Hindustan
