मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर शहर को बरसात मे जलजमाव से बचाने के लिए नगर निगम को मिशन-100 का प्लान मिला हैं । शहर मे जलजमाव की समस्या को लेकर 14 फरवरी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आवास विभाग एवं नगर विकास की ओर से देर शाम को एक बैठक का आयोजन किया गया था , जिसमे नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय भी शामिल हुए थे ।

मिशन-100 प्लान

इस बैठक में विभाग के प्रधान सचिव की ओर से मानसून के आने से पहले तैयारी के तहत 100 दिनों के भीतर शहर के सभी नालों की साफ सफाई और उड़ाही का काम पूरा कर लेना हैं। 100 दिनों में नालो की सफाई के लिए गाइड लाइन जारी की गई हैं । नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि पहले 60 दिनों में सभी नालों के पहले राउंड की सफाई होनी हैं। फिर उसके बाद 30 दिनों में दूसरा राउंड में सभी नालों की उड़ाही होगी । और अंतिम के 10 दिनों में सफाई के लिए तीसरा राउंड भी चलाने का निर्देश दिया गया हैं । साथ हीं नगर आयुक्त ने बताया कि पहले से भी सारे नालो के नियमित उड़ाही का काम चल रहा हैं । और जो गाइड लाइन जारी हुआ हैं उसके अनुसार प्लान तैयार कर जल्द हीं काम शुरु कर दिया जाएगा। इसके लिए अंचल निरीक्षक , सिटी मैनेजर व वार्ड जमादारों के साथ जल्द ही बैठक की आयोजन की जाएगी।
आपको बता दे कि पहले से अतिक्रमण के कारण कई जगहों पर नालो की उड़ाही बाधित हैं । जानकारी के अनुसार शहर के आधा दर्जन आउटलेट पॉइंट जाम हैं । वहीं ज़्यादातर मोहल्ले में छोटे-नालों का बड़े-नालों से जुड़ाव नहीं हैं , यह भी एक बड़ी समस्या हैं ।

Previous articleचारा घोटाला के अंतिम मामले मे लालू यादव जेल जाएंगे या मिलेगी बेल? आज होगी फैसला
Next articleचिराग पासवान ने नीतीश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, आज पटना मे निकालेंगे बिहार बचाओ मार्च