भाजपा के राज्यसभा सांसद व उत्तरप्रदेश चुनाव के सह प्रभारी विवेक ठाकुर ने बिहार के पशु सह मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री मुकेश सहनी पर गंभीर आरोप लगाया हैं। उन्होंने सरकार से मुकेश सहनी के पूरे कार्यकाल की जाँच की मांग करते हुये कहा कि, उनके पास पुख्ता तथ्य हैं कि सहनी के कार्यकाल में कई गड़बड़ियां हुई हैं।
विभाग मे हुई हैं अनियमितता
राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर कहा की उनके विभाग मे कई अनियमितता हुई हैं, जिसकी बिलकुल भी अनदेखी नहीं की जा सकती। उदाहरण के तौर पर उन्होंने कहा कि किशनगंज मे कई स्लॉटर हाउस बेहतर तरीके से काम कर रहे थे किन्तु इनके कार्यकाल मे उनमे से कई इनकी प्रताड़ना से बंद हो गए। साथ हीं उन्होने दावा किया कि ऐसे कई राज जाँच में निकल के सामने आएंगे।
नैतिकता बची हो तो दें इस्तीफा
विवेक ठाकुर ने सहनी पर आरोप लगाते हुये कहा की उन्हे अपने पद पर एक पल भी रहने का अधिकार नहीं है। अगर मुकेश सहनी मे जरा भी नैतिकता बची हैं तो वे अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दें। क्योंकि अब उनके एक भी विधायक बिहार विधानसभा में नहीं हैं। यूपी चुनाव मे जाकर जिस तरह से उन्होने विश्व के सर्वमान्य पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल किया था वह बिलकुल भी स्वीकार नहीं किया जा सकता हैं।
सीएम नितीश को योगी के शपथ समारोह मे जाने पर बोले
इस साल हुये यूपी चुनाव के सह प्रभारी रह चुके विवेक ठाकुर ने सीएम योग आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासक बताया। और सीएम नितीश व पीएम मोदी के मुलाक़ात की जिस तस्वीर की विपक्ष आलोचना कर रहा हैं, इस पर उन्होंने कहा कि विपक्ष को सभ्यता का बिलकुल भी ज्ञान नहीं हैं। ये अभिवादन का एक स्वाभाविक तरीका हैं। दोनों नेता एक-दूसरे का गर्मजोशी से अभिवादन किया हैं।