सिय-पिय मिलन पर शनिवार को निकली शोभायात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। मच्छहरट्टा स्थित श्री काले हनुमान मंदिर में पुजारी राजेश मिश्र के देखरेख में श्री हनुमान जी महाराज की विशेष पूजा अर्चना के बाद गाजे-बाजे के साथ बारात वक्शी मोहल्ला स्थित सीता मंदिर में पहुंची। इसमें मेयर सीता साहू, विकाश गुप्ता, अरुण मिश्र, भगवती मोदी, शिव प्रसाद मोदी, सुजीत कसेरा, शशिशेखर रस्तोगी, अंजनी पटेल सहित अन्य शामिल हुए। महिला बैंड शोभायात्रा में शामिल हुई। सीता मंदिर में श्रीराम की बारात का स्वागत महावीर प्रसाद सर्राफ, प्रभात बहादुर माथुर, मंटू जायसवाल, शत्रुघ्न यादव, शशिकांत रत्नदीप राय, प्रो विनय कृष्ण आदि ने किया।नया गांव लड्डू अखाड़ा में श्रीराम दरबार परिवार ने विवाह उत्सव का आयोजन किया। इसमें डॉ संजीव कुमार, बिट्टुू, शशि आनंद, अंशु, अंबिका, विनोद चौधरी और धनुषधारी प्रसाद समेत अन्य शामिल हुए।
महिलाओं ने गाए मंगल गीत, पूरा माहौल हुआ भक्तिमय : पौराणिक संकट मोचन हनुमान मंदिर करनालगंज में बारात शोभायात्रा निकाली गई। मेयर सीता साहू, पार्षद किरण मेहता, पूर्व पार्षद बलराम चौधरी, प्रमोद गुप्ता, विनोद कुमार के साथ मंदिर के अध्यक्ष काशीनाथ सर्राफ, उपाध्यक्ष चुन्नू चंद्रवंशी, सचिव विजय कुमार, सह सचिव राजेश कुमार पाण्डेय, मुकेश ठाकुर, गोपाल कुमार, अमित पांडे व छोटू गिरि सहित काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। वैदिक मंत्रों अाैर पूरे वैवाहिक रस्मों के बीच भगवान का विवाह संपन्न हुआ। महिलाओं ने मंगल गीत पेश किए।
रामजानकी विवाह उत्सव में भक्तों ने उठाया आनंद : महावीर मंदिर में शनिवार काे श्रीराम-जानकी विवाह का भव्य आयोजन हुआ। दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन भक्तों ने श्रीराम जानकी विवाह का आनंद उठाया। इस दौरान भक्ति गायन के सागर में गोते लगाते रहे। मिथिला के परंपरागत श्रीसीताराम विवाह मंडली की ओर से प्रस्तुत इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। भगवान राम का रूप कुमार आसिक राज अाैर सीतामाता का किरदार अतुल कुमार ने निभाया। राजा दशरथ का किरदार शिवचंद्र चौधरी ने निभाया। संचालन विपिन कुमार ठाकुर ने किया।
व्यास चंदनाथ चौधरी अाैर सहायक ललित चौधरी ने रामचरितमानस के गायन से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। देवेंद्र चौधरी, रामशंकर चौधरी, रवींद्र चौधरी, चंद्रेश्वर चौधरी ने उनकी संगत करते हुए रामचरित मानस का गायन किया। महावीर मंदिर के तबला वादक निराला अाैर श्रीधरजी ने विभिन्न वाद्ययंत्रों पर संगत की। कार्यक्रम की शुरुअात श्रीगणेश वंदना से हुई। जयमाल का दृश्य इतना मनोरम था कि सभी भक्त श्रद्धा के सागर में गोते लगाते रहे। एक दर्जन से अधिक कलाकारों की इस मंडली ने जयमाल, बारात आगमन, दूल्हा परीक्षण, तिलक, कन्या निरीक्षण, सिंदूरदान अाैर कोहवर जैसे कार्यक्रमों पर विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी। प्रकाशन प्रभारी भवनाथ झा ने बताया कि 20 दिसंबर को दिन के 2 से शाम 7 बजे तक राम कलेवा अाैर विदाई का आयोजन होगा।