मुजफ्फरपुर: समाहरणालय सभागार मे राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय की अध्यक्षता में बागमती परियोजना के अधीन अर्जित भूमि के मुआवजा भुगतान से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। इस बैठक में निदेशक भू अर्जन सुशील कुमार ,मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी प्रणव कुमार, अपर समाहर्ता मुजफ्फरपुर राजेश कुमार सहित डीसीएलआर पूर्वी एवं पश्चिमी तथा विभिन्न अंचलों से आये अंचल अधिकारी मौजूद थे।

कई बिन्दुओं पर हुआ समीक्षा बैठक
इस बैठक में औराई और गायघाट विधानसभा के अंतर्गत बेनीबाद से लेकर औराई कटौझा तक बागमती परियोजना के अंतर्गत दाएं और बाएं भाग का (बांध) निर्माण में बचे हुए कार्य को पूरा करना, किसानों का भुगतान करना, 20 प्रतिशत की राशि का भुगतान में जो विलंब हो रहा है उसे क्रियान्वित कराना, जिस गांव का अधियाचना नहीं हुआ हैं ,जिसका गजट पंचाट हो चुका जैसे कई बिंदुओं पर समीक्षा की गई। साथ हीं बैठक में कई गांव के किसान भी उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को रखा। वहाँ मौजूद अधिकारियों द्वारा उनके समस्याओं को गौर से सुना गया और उनके समाधान की दिशा में प्रभावी कदम उठाने की बात कही गई।
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत कुमार द्वारा भूअर्जन पदाधिकारी एवं बागमती प्रमंडल के अभियंताओं को निर्देशित किया गया कि दोनों विभाग समन्वय के साथ कार्य करते हुए किसानों के हित के मद्देनजर मुआवजा भुगतान की दिशा में ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ उन्होंने कहा कि वे अपने स्तर से लंबित कार्यो के निष्पादन की दिशा में हर तरह से सहयोग करने को तैयार हैं ताकि पीड़ित किसान परिवारों की समस्याओं का समाधान हो सके।