माहे मुबारक रमजान का पहला रोजा गुरुवार को होगा। बुधवार की शाम को पुराने लखनऊ में हर कोई रमजान के चांद का दीदार करने के लिए अपनी छत पर था। मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली और शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास भी दूरबीन के जरिए आसमान पर निगाहें लगाए हुए थे। कई जिलों से चांद की तस्दीक होने के बाद मौलाना खालिद रशीद, मौलाना सैफ अब्बास और मौलाना कल्बे जव्वाद ने देर शाम चांद देखे जाने का ऐलान कर दिया। इसके बाद लोगों ने चांद नजर आने की खुशी में जमकर आतिशबाजी की।

मौलाना सैफ अब्बास समेत कई उलमा हुसैनाबाद स्थित सतखंडे पर दूरबीन से चांद की तस्दीक कर रहे थे जबकि इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ईदगाह की छत से चांद देख रहे थे। देर शाम कई शहरों और उलमाओं से तस्दीक करने के बाद शिया चांद कमेटी ने चांद नजर आने का ऐलान कर दिया। इसके बाद मरकजी चांद कमेटी की ओर से चांद नजर आने की घोषणा की गई। मौलाना सैफ अब्बास ने बताया कि गुरुवार को रमजान का पहला रोजा होगा। वहीं, मौलाना कल्बे जव्वाद ने भी गुरुवार को पहला रोजा होने की घोषणा की। उलमाओं के साथ चांद देखने की बेकरारी बच्चों और बुजुर्गों में भी नजर आई।

Input : Live Hindustan

Previous articleसीएम नीतीश ने किया मलमास मेले का उद्घाटन
Next articleएसएसपी हरप्रीत कौर ने एक और पहल की, जानिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here