बाईपास थाना क्षेत्र के मरचा-मरची गांव में पड़ोसी के द्वारा किशोरी  के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि, घटना के  बाद गांव के लोगों ने आरोपित युवक को पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी.

इसके बाद पुलिस  के हवाले कर दिया. पुलिस ने जख्मी  युवक को उपचार के लिए  नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. थानाध्यक्ष राजेंद्र  प्रसाद ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की  गयी है. पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है. ठीक होने पर उसे जेल भेजा जायेगा.

घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव में रहने वाली 15 वर्षीय  किशोरी बीते शाम अपने घर से दो सौ गज की दूरी पर स्थित फुआ के घर गयी थी.  वहीं से वह नहा कर अपने घर लौट रही थी. इसी दरम्यान खेती-बाड़ी का काम  करने वाले आरोपित 38 वर्षीय सनोज यादव ने किशोरी को पकड़ लिया. इसके बाद  जबरन उसके मुंह को कपड़े से ढंक कर अपने घर ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

Shyam Opticals, Muzaffarpur

हालांकि, इसी बीच किशोरी ने शोर मचाया, तो आसपास के लोग जुट गये. इसके बाद  बंद दरवाजे को लोगों ने खुलवाया, जहां नाबालिग को बरामद किया. आक्रोशित गांव  वालों ने आरोपित सनोज को पकड़ लिया. इसके बाद उसकी जम कर धुनाई कर दी. इसी बीच  सूचना पाकर मौके पर बाईपास थाना पुलिस पहुंची व आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस  अभिरक्षा में इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा.

पास्को एक्ट के तहत आरोपित पर प्राथमिकी दर्ज : थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता व परिजनों के बयान पर दुष्कर्म  का मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में आरोपित के खिलाफ पास्को एक्ट  लगाया गया है. साथ ही पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए श्री गुरु गोबिंद  सिंह अस्पताल भेजा गया है.

थानाध्यक्ष की मानें, तो चिकित्सकीय रिपोर्ट के  आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि पीड़िता के साथ दुष्कर्म हुआ है या  नहीं. इधर, इस घटना से लोगों में रोष है.लोगों ने आरोपित को शीघ्र -से- शीघ्र सजा देने की मांग सरकार से की है.

गांव के लोगों ने फंसाया है : इधर, अस्पताल में भर्ती आरोपित सनोज यादव का कहना है कि गांव के ही कुछ लोगों  ने साजिश रच कर जबरन उसे आरोपित बनाया है. उसका कहना है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. हालांकि,  इस मामले में पुलिस-जांच पड़ताल कर रही है. पीड़िता के पिता मजदूरी कर परिवार का जीवनयापन करते हैं.

Input : Prabhat Khabar

Previous articleBREAKING : दुष्कर्म मामले में आसाराम सहित सभी आरोपी दोषी करार, सजा पर बहस जारी
Next articleदेश के पिछड़ेपन के लिए बिहार दोषी : NITI Aayog Chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here