शहर के एक होटल में बेहोशी की दवा खिलाकर छात्रा से रेप करने का मामला रविवार को सामने आया है। पीड़िता को अब जान से मारने की धमकी मिल रही है। इस संबंध में पीड़िता ने महिला थाने में न्याय की गुहार लगाई है। उसने अघोरिया बाजार के एक होटल संचालक को आरोपित किया है। फिलहाल भय से पीड़िता अपने एक रिश्तेदार के घर रह रही है। महिला थाने की थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने बताया कि पीड़िता का आवेदन मिला है। वह खुद इस मामले की जांच कर रही हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आवेदन के अनुसार, पीड़िता दोस्तों के साथ आरोपित के होटल में खाना खाने के लिए जाया करती थी। इस दौरान होटल संचालक से वह करीब हो गई। मई 2017 में ही होटल संचालक पीड़िता को जबरदस्ती मिठनपुरा स्थित एक होटल में जन्मदिन की पार्टी के बहाने ले गया। वहां बेहोशी की दवा खिलाकर रेप किया। उसकी अंतरंग तस्वीरें उतार ली। लोक-लाज की वजह से वह चुप हो गई। इसके बाद आरोपित उसे ब्लैकमेल करने लगा। साथ ही सोशल मीडिया पर पीड़िता की तस्वीर वायरल कर दी। इससे पीड़िता की शादी भी टूट गई।

Advertise, Advertisement, Muzaffarpur, Branding, Digital Media

17 अप्रैल को घर में घुसकर दोबारा किया रेप :

पीड़िता ने बताया कि आरोपित उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा। बीते 17 अप्रैल को फोटो देने के बहाने बेला में बुलाया था। इसके बाद फोटो दिखाकर जान मारने की धमकी देने लगा। साथ ही उस रोज शाम में घर आ गया। उस वक्त पीड़िता के परिजन घर पर नहीं थे। उसके साथ फोटो वायरल करने की धमकी देकर फिर से रेप किया और परिजनों के पहुंचने से पूर्व भाग निकला।

Previous articleपशुपतिनाथ मंदिर की तर्ज पर बनेगा बंदरा का प्राचीन खगेश्वरनाथ मंदिर
Next articleबदला जा सकता है IPS विवेक कुमार मामले के जांच अधिकारी को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here