बंद के दौरान बंद का विरोध करने आए दो गुटों में गोबरसही चौक पर पत्रकार आमिर हमजा के साथ भी मारपीट कर कैमरा को तोड़ दिया गया है ।

इस घटना की हर तरफ निंदा की जा रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी व पत्रकार हमजा जी की सुरक्षा की मांग की जा रही है। पत्रकार अभी सदर हॉस्पिटल में भर्ती है।

प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि एक बाइक पर कुछ युवक आये जो अपना फेस गमछा से ढके था उसी ने हमला किया है जिसके बाइक का न0BRO6AR-1008 बताया जा रहा है।

 

जिले के सभी पत्रकार बंधू ने जिला प्रशाशन से मांग की है कि अपराधी को चिन्हित कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएं।

टीम : संत राज़ बिहारी

Previous articleअगर आंदोलन का तरीका ऐसा हो तो समाज भी जागरूक होगा और उद्देश्य भी सफल होगा
Next articleपीएम मोदी ने आज बिहार को दीं ये बड़ी सौगातें, जानिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here