एनडीए गठबंधन से अलग होने के बाद नितीश कुमार की पार्टी को एक तगड़ा झटका लगा हैं। मणिपुर मे जेडीयू के 6 में से 5 विधायकों ने पाला बदलकर बीजेपी मे शामिल हो गए। इनमे मोहम्मद अछब उद्दीन, केएच जॉयकिशन सिंह, एन सनाते,थांगजाम अरूण कुमार और एएम खाउटे शामिल हैं।

एनडीए से अलग होने से नाराज थे ये विधायक

बताया जा रहा हैं की, बीजेपी मे शामिल हये ये सभी विधायक जेडीयू के एनडीए गठबंधन से अलग होने के फैसले से नाराज थे। जेडीयू ने मणिपुर में बीजेपी सरकार से अपना समर्थन वापस लेने की बात कही थी जिसके बाद 6 में से 5 विधायक बीजेपी मे शामिल गए । ज्ञात हो की, जेडीयू ने इस साल मार्च में हुए मणिपुर विधानसभा चुनाव में कुल 38 सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारे थे, जिसमें से छह सीटों पर जीत दर्ज की थी। लेकिन अब अब वहां सिर्फ केवल एक हीं विधायक ही जेडीयू में बचा हैं।

सुशील मोदी ने कसा तंज़

इन विधायकों के बीजेपी मे शामिल होने के बाद बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जेडीयू पर तंज कसा हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा की- “अरुणांचल के बाद मणिपुर भी JDU मुक्त। बहुत जल्द लालूजी बिहार को भी JDU मुक्त कर देंगे।”

Previous article‘गर्लफ्रेंड अफसर है, मैं 11 साल से UPSC की तैयारी ही कर रहा’ , कैंडिडेट ने बयां किया दर्द
Next articleभागकर शादी करने के बाद वीडियो जारी कर बोली युवती- प्लीज हमे डिस्टर्ब ना करें, हम अपना घर बसाना चाहते हैं