चुनाव आयोग ने वर्ष 2014-15 का हिसाब-किताब न देने पर राष्ट्रीय जनता दल(राजद) को नोटिस जारी किया है। साथ ही 20 दिनों के भीतर इसका जवाब देने को कहा है। आयोग ने कहा कि जवाब न मिलने पर पार्टी का चुनाव चिह्न रद्द किया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट के निदेर्शानुसार प्रत्येक पार्टी को हर वित्तीय वर्ष के अगले साल 31 अक्टूबर तक वार्षिक लेखा परीक्षा की रिपोर्ट पेश करनी होती है लेकिन राजद ने 31 अक्टूबर 2015 तक वर्ष 2014-15 के लिए अपनी रिपोर्ट नहीं पेश की।

आयोग ने सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि आयोग ने राजद को अब तक आठ बार यानी 10 नवम्बर 2015, 20 जनवरी 2016, 26 फरवरी 2016, 25 मई 2016, पांच अक्टूबर 2016, दो जून  2017, 12 जनवरी 2018 और 13 मार्च 2018 को  स्मरणपत्र जारी करके  हिसाब-किताब देने को कहा। लेकिन पार्टी ने रिपोर्ट नहीं पेश की, इसलिए उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि चुनाव चिह्न आदेश 1968 के परा 16 ए के तहत क्यों न कार्रवाई की जाए।

आयोग ने कहा है कि नोटिस मिलने के 20 दिनों के भीतर पार्टी अपनी लेखा रिपोर्ट पेश करे अन्यथा आयोग अब बिना कोई सूचना दिए पार्टी के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है।

Input : Hindustan

Previous articleबिहार : दहेज के लिए पत्नी को पिलाया एसिड
Next articleहरियाणा के शराब माफिया से एसएसपी की होती थी लगातार बातचीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here