बिहार की राजनीति के कद्दावर दिवंगत नेता रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान से सरकारी बंगले को खाली करवाने के बाद बिहार की सियासत मे बवाल शुरू हो गया हैं। इस मामले पर कई दलों के नेता ने चिराग पासवान को सपोर्ट किया हैं। वहीं चिराग के बंगले खाली करने के बाद एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसमे दिख रहा हैं की, बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति व रामविलास पासवान की कई सारी तस्वीरें सड़क पर बिखरी पड़ी हुई हैं।

तेजस्वी ने संविधान व दलित वर्ग का अपमान बताया

चिराग पासवान के बंगले से बाहर सड़क पर फेका हुआ बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति व रामविलास पासवान की कई सारी तस्वीरें देख नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा की, “ताउम्र वंचितों के हितैषी और पैरोकार रहे स्व० श्री रामविलास पासवान जी का दिल्ली आवास खाली कराने गयी केंद्र सरकार की टीम ने भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति व पद्म भूषण पासवान जी की तस्वीर को अपमानजनक तरीके से सड़क पर फेंक संविधान व दलित वर्ग का अपमान करने का कुकृत्य किया हैं।”

बीजेपी ने जलाया ‘हनुमान’ का घर

वहीं पटना में न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा की, ‘दिवंगत लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान आखिर तक भाजपा के साथ खड़े रहे। चिराग पासवान ने कहा था कि वह ‘हनुमान’ हैं लेकिन ‘हनुमान’ के घर को आग लगा दी गई। ये हैं भाजपा को समर्थन देने का नतीजा।’

Previous articleपटना में 100 करोड़ की लागत से बना भव्य इस्कॉन मंदिर का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
Next articleचिराग पासवान को बंगला से निकाले जाने पर बोले सहनी – बीजेपी की नीति ’यूज एंड थ्रो’ की, जनता देगी जवाब