बिहार दिवस के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने युवाओं से अपील की हैं कि संकल्प के साथ हमे बिहार का भविष्य लिखना हैं। उन्होने कहा की, ‘आइये हम सब मिलकर आपसी विश्वास,प्रेम, भाईचारे,सामाजिक समरसता एवं धार्मिक सद्भाव के साथ बिहार की उन्नति,प्रगति,विकास और समृद्धि मे निरंतर योगदान करते हुए बिहार के गौरव को आगे बढ़ाएं।युवाओं की सबसे अधिक आबादी वाले बिहार राज्य को हम युवाओ ने देश का सबसे विकसित प्रदेश बनाना हैं।जय-जय बिहार’
आइये हम सब मिलकर आपसी विश्वास,प्रेम, भाईचारे,सामाजिक समरसता एवं धार्मिक सद्भाव के साथ बिहार की उन्नति,प्रगति,विकास और समृद्धि में निरंतर योगदान करते हुए बिहार के गौरव को आगे बढ़ाएं।युवाओं की सबसे अधिक आबादी वाले बिहार को हम युवाओं ने देश का सबसे विकसित प्रदेश बनाना है।जय-जय बिहार
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 22, 2022
पुरखों के बलिदान को श्रद्धांजलि
तेजस्वी ने कहा कि, आज का दिन हमारे पुरखों के बलिदान, पराक्रम एवं योगदान को नमन करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने का सुअवसर प्रदान करता हैं साथ ही साथ यह हमें आत्म अवलोकन करने तथा आगे की रूप रेखा तैयार कर नयी ऊर्जा और स्फूर्ति से बढ़ने का संकल्प लेने का भी प्रेरणा देता हैं’