बिहार मे विधान परिषद (MLC) की 24 सीटो पर चुनाव होने हैं। इसके लिए सारी पार्टियो की तैयारी जोरों शोरों से चल रही हैं । विधान परिषद चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पार्टी की तरफ से अपने एमएलसी उम्मीदवारों के नामो की ऐलान कर दी गई हैं जिसमे 1 सीट सीपीआई के खाते मे भी गया हैं । इस बार एमएलसी चुनाव में राजद और कांग्रेस के बीच समझौता नहीं हो सका। लिहाजा कांग्रेस पार्टी अलग होकर एमएलसी चुनाव लड़ने की तैयारी मे हैं ।

उम्मीदवारों की सूची

  •  पटना से कार्तिकेय कुमार
  • मुजफ्फरपुर से शंभू सिंह
  • सारण से सुधांशु रंजन पांडेय
  • सीवान से विनोद जायसवाल
  • रोहतास-कैमूर से श्री कृष्ण सिंह
  • औरंगाबाद से अनुज सिंह
  • सहरसा-मधेपुरा से डॉक्टर अजय सिंह
  • वैशाली से सुबोध राय
  • नालंदा से बीरन यादव
  • दरभंगा से उदय शंकर यादव
  • मुंगेर-जमुई-लखीसराय से अजय सिंह
  • भोजपुर-बक्सर से अनिल सम्राट
  • मधुबनी से मेराज आलम
  • पूर्वी चंपारण से बबलू देव
  • गया से रिंकू यादव
  • कटिहार से कुंदन सिंह
  • पश्चिमी चंपारण से सौरभ कुमार
  • गोपालगंज से दिलीप सिंह
  • सीतामढ़ी से कब्बू खीरहर
  • बेगूसराय-खगड़िया से मनोहर यादव
  • भागलपुर सीट संजय यादव (सीपीआई)
Previous articleमुजफ्फरपुर शहर में जल्दी हीं पाइप लाइन से होगी गैस सप्लाई
Next articleहिजाब: नकाब पहनना पर इन यूरोपीय देशो मे हैं प्रतिबंध