जहां एक तरफ विपछ सरकार पर आरोप लगा रही है कि उनका शराब बंदी अभियान फेल हो चुकी है. वहीं शराब की तस्करी में राजद नेता की गिरफ्तारी से विपक्ष की पोल खुल रही है. आपको बता दे कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के छात्र राजद अध्यक्ष चंदन आजाद को चकिया पुलिश ने एक ट्रक शराब के साथ गिरफ्तार किया है.हरियाणा निर्मित शराब की खेप एक ट्रक से लाकर पूर्वी चंपारण के चकिया स्थित टोल प्लाजा के पास एक स्कोर्पियो में अनलोड किया जा रहा था.
गुप्त सूचना के आधार पर कई थाने की पुलिश ने छापेमारी कर राजद नेता चंदन आजाद समेत आठ लोगो को मौके से धर दबोचा. हरियाणा निर्मित 510 कार्टून विदेशी शराब पुलिश ने बरामद किया. बरामद शराब की कीमत लगभग एक करोड़ बताई जा रही है. नेतागिरी के आर में काफी दिनों से चंदन आजाद उर्फ चंदन यादव शराब की बड़ी बड़ी खेप मंगवा चुका है. पुलिश को इसकी भनक तक नही लगने देता था. मुजफ्फरपुर से लेकर पूर्वी चंपारण ,समस्तीपुर समेत कई जिलों में इसका बड़ा नेटवर्क है. कई बड़े बड़े शराब माफिया से इसका संपर्क है.पुलिश सभी से पूछ ताछ कर रही है.