पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ एक बड़ा हादसा होने की खबर आ रही हैं। दरअसल खबर हैं की, लालू यादव पटना में राबड़ी आवास में सीढ़ी चढ़ने के दौरान गिर पड़े हैं। जिसके बाद आनन-फानन में राजद सुप्रीमो को अस्पताल ले जाया गया।
कमर और कंधे में आई हैं चोट
सीढ़ियों से गिरने के बाद लालू प्रसाद यादव के कमर में चोट आई हैं और दाहिने कंधे की हड्डी फ्रैक्चर हो गई हैं। राजद सुप्रीमो का कंकड़बाग,पटना के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया गया हैं। और बताया जा रहा हैं कि प्लास्टर होने के बाद उन्हे वापसी घर ले आया गया हैं।
RJD President #LaluPrasadYadav fractured his shoulder and injured his back after a fall, a source close to his family said
Full report – https://t.co/9mb9GfzoZz pic.twitter.com/XTaAoqZoa9
— Hindustan Times (@htTweets) July 3, 2022
दाएं कंधे में माइनर हैं फ्रैक्चर
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को सीढ़ियों से गिरने के बाद कंधे व कमर में चोट आई हैं। लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों का कहना हैं कि ज्यादा घबराने जैसी कोई बात नहीं हैं। और डॉक्टरों ने बताया कि राजद सुप्रीमो के दाएं कंधे में माइनर फ्रैक्चर हैं। इसलिए उन्हें घर में हीं आराम करने की सलाह दी गई हैं। वहीं दूसरी ओर, लालू यादव के गिरने की खबर सुनते ही नेता और कार्यकर्ता चिंतित हो गए हैं और काफी संख्या मे राबड़ी देवी के आवास भी पहुंच रहे हैं।