राजद ने राज्यसभा सांसद के लिए अपने दो उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया हैं. जिसमे लालू यादव की बड़ी बेटी मिसा भारती व बिस्फी विधानसभा के पूर्व विधायक फैयाज अहमद का नाम शामिल हैं। मीसा भारती अभी निवर्तमान राज्यसभा सांसद हैं और उनका कार्यकाल जुलाई में पूरा हो रहा हैं।
कौन हैं फैयाज अहमद
राजद की तरफ से राज्यसभा सांसद का उम्मीदवार फैयाज अहमद मधुबनी के रहने वाले हैं। वे बिस्फी विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके हैं। 2020 मे भी फैयाज अहमद राजद की तरफ से बिस्फी विधानसभा से उम्मीदवार थे लेकिन वे करीब 10 हजार मतो से बीजेपी के हरिभूषण ठाकुर से चुनाव हार गए थे। फैयाज अहमद राजद के करोड़पति उम्मीदवारों में से एक हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में दिए आंकड़ों के मुताबिक फैयाज अहमद 11.7 करोड़ रुपए के मालिक हैं।
बिहार मे पाँच सीटों पर होना हैं राज्यसभा चुनाव
बिहार में पांच सीटों पर हो रहे राज्यसभा चुनाव के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जैसे हीं दिल्ली से पटना पहुंचे उम्मीदवारों को लेकर तस्वीरें साफ हो गईं। विधायकों की संख्या से जो समीकरण बन रहे हैं उसके मुताबिक भाजपा से 2, राजद से 2 और जदयू से एक उम्मीदवार को राज्यसभा भेजा जा सकता हैं।
एक अल्पसंख्यक कैंडिडेट की थी पहले से चर्चा
ये पहले से हीं तय माना जा रहा था की राजद की तरफ से एक एक कैंडिडेट अल्पसंख्यक होने वाला हैं। चर्चा रुस्तम खान के नाम की भी हो रही थी। और दूसरी तरफ शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को टिकट देने की मांग जोर पकड़ रही थी । लेकिन इन तमाम चर्चा पर विराम लगाते हुए फैयाज अहमद खाना को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया हैं।
राज्यसभा में राजद के 5 सांसद
ज्ञात हो की, अभी राज्यसभा में राजद के कोटे से 5 सांसद हैं. जिनमे प्रेमचंद गुप्ता, अमरेंद्र धारी सिंह, मनोज झा, अहमद अशफाक करीमी और मीसा भारती शामिल हैं. मीसा भारती का कार्यकाल इस साल जुलाई में पूरा हो रहा हैं. वहीं, मनोज झा और अहमद अशफाक का टर्म अप्रैल 2024 में पूरा होगा। जबकि, प्रेमचंद गुप्ता और अमरेंद्र धारी सिंह का कार्यकाल अप्रैल 2026 में पूरा होगा।
10 जून को होना हैं मतदान
राज्यसभा मे बिहार समेत पंद्रह राज्यों की 57 सीटों पर 10 जून को चुनाव होना हैं।