मुज़फ़्फ़रपुर के सकरा प्रखंड के मारकंन चौक से नन्दविहार चौक के तरफ जाने वाली इस सड़क का हाल इस कदर है कि अब लोगो को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। लोगो ने बताया कि बरसात में तो यह रास्ता बंद ही हों जाता है।
पिछले तीन सालों से यहाँ के लोग जनप्रतिनिधि और प्रशासन को शिकायत कर परेशान हो गए मगर आज तक किसी ने भी इस सड़क की जर्जर स्थिति की सुध नही ली।
अब यहाँ के जनता ने प्रशासन और नेताओं की उदासीनता को देखकर आक्रोशित है और यह निर्णय लिया है कि रोड नही तो वोट नही।
जहाँ एक ओर सरकार पक्की सड़को को लेकर बड़े बड़े वादा करती है वही आज बिहार की अंधिकाश पुराने सड़को का बुरा हाल है।एक ही बरसात में इस बार सभी रोड जर्जर स्थिति में पहुँच चुके है।गाँवो में अभी भी रोड की स्थिति काफी दयनीय है।
सरकार को नए सड़क के निर्माण के साथ साथ पुराने सड़को के मेंटनेंस पर भी ध्यान देना चाहिए।
