राजद प्रमुख लालू प्रसाद को नाश्ते में सड़े अंडे देने की खबरों पर युवा राजद भड़क गया है। प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा है कि देश के इतने बड़े नेता के साथ केंद्र एवं अस्पताल प्रबंधन का सलूक लोकतंत्र के लिए खतरा है।

उन्होंने चेतावनी दी है कि केंद्र अपने रवैये में सुधार नहीं लाता है तो राजद के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर सकते हैं। पब्लिक में आक्रोश को समझे सरकार। नहीं तो कभी भी जन आंदोलन की शुरुआत हो सकती है। राजद नेता ने कहा कि लालू प्रसाद की हत्या की साजिश की जा रही है। उन्हें शुगर है। किडनी खराब है। फिर भी उनके इलाज से लेकर खाने-पीने तक में अस्पताल प्रशासन लापरवाही बरत रहा है।

egg, lalu, rotten, jail

ये है मामला
चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव इन दिनों तबीयत खराब होने की वजह से रिम्‍स में इलाजरत हैं। शनिवार को उन्‍हें नाश्‍ते जो अंडा दिया गया था वह सड़ा हुआ था। अंडा देखने पर ही खराब नजर आ रहा था जब उसे कटवाकर देेखा गया तो वह सड़ा हुआ निकला। काटने पर अंडा के किनारे वाला भाग काला दिखायी दिया। इसके बाद अंडा को लौटा दिया गया।

सूत्रों के अनुसार, शनिवार को सामान्य मरीजों को अंडा देना था। प्रत्येक मरीज को दो अंडा दिया जाता है, इसलिए करीब 2600 से ज्यादा अंडे उबाले गये थे। उबालते समय एजेंसी के कर्मचारियों को  देखना चाहिए था कि जो अंडा पानी में तैरने लगे वह सड़ा हुआ है। नियमत: उसे उबालने से पहले ही हटा देना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

इस बाबत डायटिशियन मीनाक्षी कुमारी ने बताया कि रसोईघर के कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि लालू प्रसाद को खाना देने पहले उसकी जांच की जाएगी। इसके बाद भी यह लापरवाही हुई है जिस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

मामले की होगी जांच
रिम्स के निदेशक आरके श्रीवास्तव ने कहा है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। खाना सप्लाई करने वाली एजेंसी पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Input : Dainik Jagran

Previous articleबिहार: बच्‍चों से भरी स्‍कूल बस पलटी, 52 घायल, ड्राइवर ने पी रखी थी शराब
Next articleएसएसपी के क्राइम रीडर बदले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here