यदि 14 से 22 अप्रैल के बीच आपने मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली ट्रेनों से सफर करने की योजना बनाई है तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे ने इस दौरान 5 जोड़ी सवारी ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। वहीं, मुजफ्फरपुर होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की 17 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है। जबकि, 3 जोड़ी सवारी ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया है। लंबी दूरी की ट्रेनों में जिन यात्रियों का रिजर्वेशन है, उन्हें हाजीपुर या बछवाड़ा-बरौनी जाकर ट्रेन पकड़नी होगी। मुजफ्फरपुर से हाजीपुर-छपरा-सीवान तथा मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर-बरौनी तक के दैनिक यात्रियों के लिए इस दौरान सड़क मार्ग बेहतर विकल्प होगा। दरअसल, हाजीपुर रेलखंड के रामदयालुनगर से कुढ़नी तक दोहरीकरण के लिए 15 अप्रैल से नन इंटरलॉक (एनआई) का काम शुरू होने जा रहा है। पूर्व मध्य रेलवे ने 22 अप्रैल तक एनआई का काम पूरा कर लेने का दावा किया है। तय समय में काम पूरा करने के लिए मुजफ्फरपुर से हाजीपुर के बीच ट्रेनों को रद्द करने, मार्ग बदलने तथा शॉर्ट टर्मिनेट करने के निर्णय पर रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। इधर, सियालदह पैसेंजर अौर रक्सौल पैसेंजर ट्रेन बुधवार को रद्द होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेन रद्द होने की जानकारी मिली तो घर लौट गए।

Muzaffarpur, Railway Junction

ये ट्रेनें होंगी शॉर्ट टर्मिनेट : बीच रास्ते से ही गंतव्य को लौटेंगी 

11124 डाउन ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 17 से 21 अप्रैल के बीच बरौनी जंक्शन तक आने के बदले छपरा स्टेशन पर ही आकर वहीं से सेकेंडरी मेंटेनेंस के बाद 18 से 22 अप्रैल के बीच 11123 अप बन कर ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह रक्सौल से पाटलिपुत्र के बीच चलने वाली इंटरसिटी फास्ट पैसेंजर मुजफ्फरपुर-रक्सौल के बीच चलेगी। समस्तीपुर – सीवान के बीच चलने वाली इंटरसिटी फास्ट पैसेंजर हाजीपुर से ही टर्मिनेट होगी।

सुविधा : सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकेंगी ये ट्रेनें 

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर हटिया से गोरखपुर तक चलने वाली 15027 मौर्य एक्सप्रेस, कटिहार से अमृतसर जाने वाली 15707 अप आम्रपाली एक्सप्रेस एवं काठगोदाम से हावड़ा तक जाने वाली 13020 डाउन बाघ एक्सप्रेस को 15 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच मुजफ्फरपुर एवं हाजीपुर के बीच के सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर एक 1 मिनट का ठहराव दिया गया है।

WHATSAPP MUZAFFARPUR NOW

परेशानी : इन ट्रेनों के मार्ग में हुआ बदलाव 

बरौनी-नई दिल्ली 12553 अप वैशाली सुपरफास्ट एवं गोरखपुर-हटिया 15028 डाउन मौर्य एक्सप्रेस 18 से 21 अप्रैल तका समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के बजाय वाया शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी। जबकि, नई दिल्ली-बरौनी 12554 डाउन वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 17 से 20 अप्रैल, बरौनी-गोंदिया 15231 अप एक्सप्रेस 18 एवं 19 अप्रैल, अमृतसर-कटिहार 15708 डाउन आम्रपाली एक्सप्रेस 17 से 20 अप्रैल, हटिया-गोरखपुर 15027 अप मौर्य एक्सप्रेस 14 से 20 अप्रैल, 18181 अप टाटा-छपरा एक्सप्रेस 17 से 20 अप्रैल व 18182 डाउन छपरा-टाटा एक्सप्रेस 18 से 21 अप्रैल तक, 11123 अप बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 15 से 17 अप्रैल व 11124 डाउन ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 14 से 16 अप्रैल तक वाया समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर के बजाए वाया शाहपुर पटोरी होकर चलेगी। इसी तरह जयनगर से पटना के बीच चलने वाली 15549 अप व 15550 डाउन एक्सप्रेस 15 से 19 अप्रैल तक वाया मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र के बजाए वाया बरौनी-मोकामा-बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन होकर परिचालित होगी। हावड़ा-काठगोदाम 13019 अप बाघ एक्सप्रेस 17 एवं 18 अप्रैल को बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते परिचालित होने के बदले वाया मोकामा-पटना-पाटलिपुत्र होते हुए परिचालित कराई जाएगी।

APPLY THESE STEPS AND GET ALL UPDATES ON FACEBOOK

पहले से जान लें : पांच जोड़ी सवारी ट्रेनें रहेंगी रद्द

बरौनी- पाटलिपुत्र के बीच चलने वाली 55229/ 55230, पाटलिपुत्र से मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली 55217/ 55218 व 55215/ 55216, मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के बीच चलने वाली 55227/ 55228 सवारी ट्रेन 15 से 22 अप्रैल के बीच रद्द रहेगी। वहीं 63280/ 63285 पटना-बरौनी मेमू का परिचालन 18 से 22 अप्रैल के बीच रद्द रहेगा।

Input : Dainik Bhaskar

Previous articleशहरवासियों के पैसे से ‘मौज’ कर रहा नगर निगम
Next articleHELP : घर से भटकी इस मासूम को अपने घर तक पहुचाने में मदद करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here