पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर प्रतिनियुक्त आरपीएफ जवान समीर कुमार पर स्थानीय मजदूर ने घर ले जाकर शराब के नशे में अप्राकृतिक यौनाचार करने का आरोप लगाया है। मजदूर ने स्टेशन अधीक्षक और आरपीएफ अधिकारी से इसकी शिकायत की है।

मजदूर ने अधिकारियों एक अॉडियो भी दिया है जिसमें आरपीएफ जवान उससे गलत कार्य करने के लिए परेशान कर रहा है। मजदूर की शिकायत के बाद आरपीएफ अधिकारी जांच में जुट गए हैं। मजदूर ने आवेदन देकर कहा है कि कोर्ट स्टेशन के पास घर होने के कारण वह स्टेशन के आसपास काम से आता-जाता रहता है।

मजदूर ने अावेदन में लिखा है कि एक दिन आरपीएफ जवान उसे स्टेशन के पास देखकर उससे बातचीत करने लगा और अपने घर पर चलने को कहा। घर पर ले जाने के बाद जवान शराब लाया और मुझसे पीने को कहा। जब मैंने इन्कार किया तो पैग बनाने को कहा। शराब पीने के बाद वह उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा।

विरोध करने पर उसने अपनी बंदूक निकाली और जान से मारने की धमकी देकर उसका कपड़ा उतारकर जबरन गलत काम करने लगा और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। फिर उसने पूरी घटना काअपने मोबाइल में वीडियो बना लिया।

Sigma IT Soloutions, Muzaffarpur, Bihar

उसके बाद वो मुझे लड़की का व्यवस्था करने को कहने लगा, नहीं मानने पर उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा। इसकी शिकायत मैंने स्थानीय वार्ड पार्षद सह उपमहापौर संतोष यादव से की। उपमहापौर ने पंचायत बैठाकर आरपीएफ जवान पर आर्थिक दंड लगाया।

इसके बावजूद जवान फोन कर उसे परेशान कर रहा है और धमकी दे रहा है। घटना की सूचना पर बनमनखी के प्रभारी आरपीएफ इंस्पेक्टर रमेश कुमार जांच के लिए पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पहुंचे। उन्होंने कहा कि पीड़ित द्वारा घटना की जानकारी दी गई है। फिलहाल जवान 15 मई से छुट्टी पर है। मामले की तहकीकात कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Input : Dainik Jagran

Previous articleबिहार बोर्ड के रिजल्ट में देरी, क्या इसकी वजह रूबी राय और गणेश कुमार तो नहीं…
Next article10 सेक्टर में बांटा सदर थाना क्षेत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here