सचिन तेंडुलकर के फैन सुधीर गौतम देश में टीम इंडिया के लगभग हर मुकाबले में तिरंगा लहराते दिख जाते हैं। इस बार भी वे एशिया कप में भारत का सपोर्ट करने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे हैं। हालांकि, उनके यूएई पहुंचने के पीछे बड़ा हाथ पाकिस्तानी टीम के फैन चाचा शिकागो का रहा।

 

दुबई जाने के लिए नहीं थे पैसे :  सुधीर के पास दुबई जाने और वहां ठहरने के लिए पैसे नहीं थे। ऐसे में मदद सीमा के दूसरी तरफ पाकिस्तान से आई। चाचा शिकागो ने फोन कर सुधीर से एशिया कप जाने की योजना जाननी चाहिए। लेकिन जब चाचा शिकागो को पता चला कि सुधीर के पास देश छोड़कर जाने के पैसे नहीं हैं, तो उन्होंने खुद ही सुधीर की फ्लाइट टिकट और होटल बुक करा दिया।

– यूएई में स्पोर्ट्स वेबसाइट एक्स्ट्राटाइम से बातचीत में चाचा शिकागो ने कहा- यह मेरा अपने दोस्त के लिए प्रेम था। मैं ज्यादा अमीर नहीं लेकिन मेरा दिल बड़ा है। फोन पर ही मैंने सुधीर से कहा कि तुम यहां आओ और मैं सभी चीजों की व्यवस्था कर दूंगा। वहीं सुधीर ने कहा, मैंने वीजा का इंतजाम किया और चाचा ने मेरे लिए टिकट भेज दिए। उन्होंने मेरे लिए होटल और खाने की भी व्यवस्था कर दी।

मैच से पहले ली सेल्फी : एशिया कप शुरू होने से पहले सुधीर यूएई पहुंचे और वहां चाचा शिकागो के साथ सड़कों पर घूमते हुए सेल्फियां लीं। उनके साथ बांग्लादेश के शोएब टाइगर भी मौजूद थे, जो बांग्लादेश को सपोर्ट करने के लिए चीते का पेंट लगाकर स्टैंड्स पर मौजूद रहते हैं। बुधवार को भारत-पाकिस्तान मैच में चाचा शिकागो और सुधीर अपनी-अपनी टीमों के लिए स्टेडियम में मौजूद होंगे।

Input : Dainik Bhaskar

Previous articleभारत-नेपाल सीमा से नशे की बड़ी खेप बरामद, 60 लाख की चरस के साथ दो धराए
Next articleमुहर्रम के दिन लाउडस्पीकर बजाने से पहले जान लें ये नियम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here