सचिन तेंडुलकर के फैन सुधीर गौतम देश में टीम इंडिया के लगभग हर मुकाबले में तिरंगा लहराते दिख जाते हैं। इस बार भी वे एशिया कप में भारत का सपोर्ट करने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे हैं। हालांकि, उनके यूएई पहुंचने के पीछे बड़ा हाथ पाकिस्तानी टीम के फैन चाचा शिकागो का रहा।

– यूएई में स्पोर्ट्स वेबसाइट एक्स्ट्राटाइम से बातचीत में चाचा शिकागो ने कहा- यह मेरा अपने दोस्त के लिए प्रेम था। मैं ज्यादा अमीर नहीं लेकिन मेरा दिल बड़ा है। फोन पर ही मैंने सुधीर से कहा कि तुम यहां आओ और मैं सभी चीजों की व्यवस्था कर दूंगा। वहीं सुधीर ने कहा, मैंने वीजा का इंतजाम किया और चाचा ने मेरे लिए टिकट भेज दिए। उन्होंने मेरे लिए होटल और खाने की भी व्यवस्था कर दी।
मैच से पहले ली सेल्फी : एशिया कप शुरू होने से पहले सुधीर यूएई पहुंचे और वहां चाचा शिकागो के साथ सड़कों पर घूमते हुए सेल्फियां लीं। उनके साथ बांग्लादेश के शोएब टाइगर भी मौजूद थे, जो बांग्लादेश को सपोर्ट करने के लिए चीते का पेंट लगाकर स्टैंड्स पर मौजूद रहते हैं। बुधवार को भारत-पाकिस्तान मैच में चाचा शिकागो और सुधीर अपनी-अपनी टीमों के लिए स्टेडियम में मौजूद होंगे।
Input : Dainik Bhaskar