अपराध नियंत्रण को लेकर एसएसपी के निर्देश पर सदर थाना क्षेत्र को 10 सेक्टर में बांटा गया है। इन सभी सेक्टरों में एक-एक मजिस्ट्रेट की तैनाती गई है। साथ ही सभी सेक्टर प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था को लेकर जिम्मेदारी सौंप दी गई है। प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा ने बताया कि पूरे थाना क्षेत्र को 10 सेक्टर में बांटा गया है। सभी सेक्टर में एक-एक अधिकारी को तैनात किया गया है। सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले कार्यालयों, सरकारी भवनों, बैंकों की निगरानी करेंगे। वहीं, अपने क्षेत्रों के सक्रिय अपराधियों व शराब धंधेबाजों की सूची तैयार करेंगे। सक्रिय अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखना व सूचना एकत्र करने की जिम्मेदारी इनकी ही होगी। क्षेत्र में किसी तरह का अपराध होने पर उसके खुलासे की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की ही होगी।

Input : Live Hindustan

Previous articleबंदूक की नोंक पर RPF जवान ने मजदूर से बनाया अनैतिक संबंध
Next articleआम गोला में सट्टे के अड्डे पर क्यूआरटी की छापेमारी, तीन को टीम ने पकड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here