बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड सौरबाजार प्रखंड के खजुरी पंचायत के मुखिया रंजीत साह को बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी । वहीं इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश हैं। और गुस्साए लोगों ने बैजनाथपुर चौक को जाम कर दिया।
बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी
बताया जा रहा हैं की, मुखिया शुक्रवार शाम को खजुरी से बाइक से बैजनाथपुर की ओर आ रहे थे। तभी रास्ते में ढ़ाला के समीप एक पुल के समीप मुखिया को मोबाइल पर फोन आया। जिस कारण वे पुल के पास ही रुककर बात करने लगे। इसी दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे और मुखिया को गोली मार कर हत्या कर दी। गोली लगने के बाद मुखिया को इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
जब जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे होगी
इस घटना के बाद लोग बैजनाथपुर चौक को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ में नारेबाजी कर रहे हैं। और एक सुर मे लोग कह रहे हैं कि जब जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे होगी। वहीं सहरसा एसपी लिपि सिंह ने कहा हैं कि, मुखिया की हत्या मामले में पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी गई हैं । और जल्द हीं घटना मे शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।