कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि लीची को लेकर कई तरह के अफवाह फैलाए जा रहे हैं। लोग इन अफवाहों पर ध्यान न दें। लीची स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। इसके खाने से जापानी इंसेफ्लाइटिस होने की बीमारी की बात भ्रामक व असत्य है।

Jimmy Sales, Electronic Showroom, Muzaffarpur
TO ADVERTISE YOUR BRAND OR BUISNESS CALL OR WHATSAPP US AT 97076-42625

मंत्री ने कहा कि लीची को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सहमति प्रदान कर दी है। इस अफवाह के फलस्वरूप लीची उत्पादक, वितरक, विक्रेता व उपभोक्ता संशकित हैं। कुछ हद तक लीची का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। कृषि उत्पादन आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मंत्री ने कहा कि इस मसले पर सबों को जागरूक करने की आवश्यकता है। लीची बिहार का प्रमुख फल है। देश में पिछले 400 वर्षों से खाया जा रहा है। इसमें बायोएक्टिव यौगिक होते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। लीची में पोलिफनोल्स, डाइएट्री फाइबर, एंटी-ऑक्सिडेंट, विटामीन व खनिज तत्व पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आयुर्वेद चिकित्सा प्रणाली में लीची फल के चिकित्सीय लाभों व स्वास्थ्यवर्धक गुणों का उल्लेख है। लीची खाने से किसी भी प्रकार की बीमारी का फैलने का खतरा नहीं पाया गया है। इसलिए इसको खाने को लेकर बीमारी होने के अफवाहों में न आएं और इसके पोष्टिक गुणों व स्वाद का उपभोग करें।

Input : Live Hindustan

Sigma IT Solutions, Muzaffarpur, Advertisement

Previous articleमुजफ्फरपुर में अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी को लूटा, CCTV में कैद हुई वारदात
Next articleयहां आकर्षण के केंद्र बने तरह-तरह के शौचालय, नाम- टॉयलेट पार्क

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here