मुजफ्फरपुर के प्राचीन मंदिर साहू पोखर की प्रशासनिक उदासीनता के कारण मोहल्लेवासियों एवं कलाकारों ने स्वच्छता की जिम्मा अपने हाथों में ले ली।
कलाकार अनिल कुमार ने कहां की उन्होंने नगर निगम एवं जिला प्रशासन को साहू पोखर की स्वच्छता के लिए अनेक पत्र लिखें परंतु कई बार पत्र भेजने के बावजूद इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं ली गई। इस से रुष्ट होकर मोहल्लेवासियों ने कलाकारों के साथ मिलकर एक पहल की और स्वयं साहू पोखर के स्वच्छता का जिम्मा उठाया।
आज सभी लोग मिलकर मंदिर एक नए रंग रूप देने में लगे है।

Citizen Journalist : Yatharth Vaidik