सलमान खान की अगली फिल्म रेस 3 है जो इस साल जून में यानि ईद के मौके पर रिलीज़ होगी। फिल्म की शूटिंग इस महीने के अंत तक तक ख़त्म हो जायेगी लेकिन सलमान खान अभी से फिल्म के प्रमोशन में जुट गए हैं।

सलमान खान ने सोशल मीडिया पर कुछ सेकेंडस की एक क्लिप डाली है। ये फिल्म रेस 3 से जुड़ा एक वीडियो है और इसमें रेस शुरू होने से पहले के संकेत यानि ‘ ऑन योर मार्क्स, गेट-सेट गो’ का जिक्र है। सलमान ने ये भी बताया है कि बस अब तीन महीने बाकी हैं। बता दें कि अभी फिल्म रेस का एक शेड्यूल आबू धाबी में होना है, जिसके लिए टीम रवाना हो गई है । ताज़ा ख़बर ये है कि सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान की फिल्म रेस 3 में छोटा सा करने जा रही हैं। इसकी शूटिंग आबू धाबी और उसके आसपास के इलाकों में शुरू होने जा रही है और इसी दौरान सोनाक्षी भी रेस 3 की टीम में शामिल होंगी। सोनाक्षी भी शूट के लिए मुंबई से निकल गई हैं l

फिल्म में वो किस किरदार में होंगी इसका ख़ुलासा अभी तक नहीं हुआ है। फिल्म रेस 3 को कोरियोग्राफर से निर्देशक बने रेमो डिसूज़ा बना रहे हैं। फिल्म में सलमान की हीरोइन जैकलीन फर्नांडिस हैं। साथ में बॉबी देओल को एक अहम् रोल मिला है। अनिल कपूर पिछले दो भाग में थे , और इस बार भी होंगे। साथ ही साक़िब सलीम और डेजी शाह भी काम कर रहे हैं। बताते चलें कि, इससे पहले अब्बास मस्तान फिल्म रेस और रेस 2 का निर्माण करते आये हैं लेकिन रेस 3 को रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं।

यह पहली बार होगा, जब रेमो सलमान को किसी फिल्म में निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म में बॉबी, पहले भाग के अक्षय खन्ना और दूसरे भाग के जॉन अब्राहिम वाला किरदार निभाएंगे। पहली रेस 2008 में और दूसरी रेस 2013 में रिलीज़ हुई थी। सलमान खान के लिए इमोशल मोड से बाहर आ कर अपनी एक्शन स्टाइल वाला काम करने का ये दूसरा मौका होगा। रेस 3 से पहले वो टाइगर ज़िंदा है में धमाकेदार एक्शन कर चुके हैं।

Previous articleमुंबई में चलता है सबसे तेज 4G इंटरनेट
Next articleलाखों के पैकेज छोड़ कृषि अपना रहे हैं युवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here