27 दिसंबर यानी आज सलमान खान का जन्मदिन है। हर साल इस मौके पर फैंस की भारी भीड़ उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर जुटती है। इस बार सलमान अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। लेकिन इस बीच उन्होंने एक बड़ा कदम उठाया है जिससे उनके चाहने वालों को बड़ा झटका लग सकता है। सलमान ने अपने घर के बाहर एक नोटिस चिपका दिया है।

सलमान खान ने अपने फैंस से उनके घर के बाहर एकत्रित न होने की अपील की है। उन्होंने अपने फैंस से निवेदन किया है कि वे 27 दिसंबर को गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर एकट्ठा न हों। इसके अलावा उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस महामारी में सामाजिक दूरी बनाए रखने को कहा है। इतने सालों में ऐसा पहली बार होगा जब सलमान अपने फैंस के साथ जन्मदिन नहीं मनाएंगे।
सलमान ने अपने इस नोटिस में लिखा है, “मेरे जन्मदिन पर फैंस का प्यार और स्नेह सालों से जबरदस्त रहा है। लेकिन मेरा विनम्र आग्रह है कि इस साल कोविड महामारी और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मेरे घर के बाहर भीड़ न लगाएं। मास्क पहनो, सैनेटाइज करो। शारीरिक दूरी रखो। इस वक्त मैं गैलेक्सी में नहीं हूं।”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान इस बार अपने पनवेल फॉर्महाउस में भी परिवार के साथ अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। अंदाजा लगाया जा रहा है कि जन्मदिन के मौके पर या तो सलमान किसी होटल में छिपकर ठहरेंगे या फिर अपनी बहन के घर चले जाएंगे।
गौरतलब है कि सलमान खान हर साल अपना जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। इस दिन उनके घर के बाहर हजारों की संख्या में फैंस जुटते हैं। वहीं सलमान अपनी बालकनी में आकर उनका अभिवादन करते हैं। इसके अलावा वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ भी पार्टी करते हैं।