समस्तीपुर जिले से धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया हैं। यहाँ की रहने वाली एक लड़की को ओडिशा मे रहने वाले जसीम नामक व्यक्ति से मिस्ड कॉल के कारण प्यार हो गया और बात निकाह तक पहुँच गई, दहेज मे दो लाख रुपए देकर निकाह हुआ। निकाह के बाद कोर्ट मैरिज होना था लेकिन कोर्ट परिसर से दूल्हा फरार हो गया।

क्या हैं पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता समस्तीपुर जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखरा गाँव की रहने वाली सलमा प्रवीण (23) का ओडिशा मे रहने वाले जसीम उर्फ बाबू साहेब (35) से एक मिस्ड कॉल के बाद बात शुरू हुई थी। बातचीत के दौरान युवती को पता चला कि जसीम पास के हीं नरहन गाँव का रहने वाला हैं लेकिन ओडिशा मे काम करता हैं।

बातचीत शुरू होने के बाद दोनों में दोस्ती हो गई और फिर ये दोस्ती कुछ हीं समय मे प्यार में भी बदल गई। दोनों ने कई बार मुलाकात भी की। लड़की ने अपने परिवालों को जब इस रिश्ते के बारे बताया तो वो भी निकाह के लिए मान गए। इसके बाद जसीम कुछ लोगों के साथ सलमा के खानदान से भी मिला और बताया कि वे सभी उसके रिश्तेदार हैं। शादी की तारीख भी तय हो गई।

निकाह के बाद कोर्ट मैरिज की बात हुई थी तय

शुक्रवार रात जसीम कुछ लोगों के साथ पोखरैरा गांव बारात लेकर पहुंचा। इस दौरान सलमा के घरवालों को उसका अब्बा नजर नहीं आए, पूछने पर जसीम ने बताया की उसके दादा की तबीयत खराब होने के कारण अब्बा बारात मे नहीं आ सके। इसी रात दोनों का निकाह करवाया गया। और निकाह के बाद दोनों के बीच अगले दिन कोर्ट मैरिज करने की बात तय हुई।

निकाह के अगले दिन यानि शनिवार को सलमा अपने परिजनों के साथ स्थानीय न्यायालय पहुँची, वहाँ जसीम भी मौजूद था। लेकिन इससे पहले की मैरिज दस्तावेज पर हस्ताक्षर हों, जसीम के पहचान के कुछ लोग वहाँ आ पहुँचे और खुद को उसका रिश्तेदार बताकर उसे कोर्ट परिसर से बाहर ले गए। जिसके बाद जसीम आया नहीं वो कोर्ट से फरार हो गया।

कोर्ट में बेहोश हुई लड़की

वहीं ये सब अपनी आँखों के आगे होता देख दुल्हन सलमा प्रवीण सदमे से कोर्ट परिसर मे हीं बेहोश होकर गिर पड़ी। जिसके बाद परिवार वालों ने उसे सदर हॉस्पिटल मे भर्ती कराया। परिजनों को अभी तक यह भी समझ नहीं आ रहा हैं की, कोर्ट में आए लोग यदि जसीम के परिजन थे तो फिर निकाह के दिन उसके साथ आने वाले लोग कौन थे क्योंकि कोर्ट से उसे ले जाने वाले और निकाह के दिन आए बाराती अलग-अलग थे।

जांच मे जुटी पुलिस

बताया गया हैं की निकाह से पहले जसीम ने सलमा के परिजनों से दो लाख रुपए दहेज लिया था। माना जा रहा हैं की दहेज की राशि लेने के बाद साजिश के तहत धोखा देकर जसीम फरार हो गया हैं। जसीम जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया गया हियन। वहीं सलमा के घरवालों ने घटना की सूचना नगर पुलिस को दी हैं। नगर पुलिस अब इस मामले की जांच मे जुटी हुई हैं।

Previous articleपूर्णिया में 44 वर्षीय चाची की नाबालिग भतीजे से कराई शादी : दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ चाचा ने भरवाया सिंदूर
Next articleपटना मे स्मृति ईरानी के निशाने पर सीएम नीतीश, बोली- पीएम की रेस में कई लेकिन प्रधान सेवक सिर्फ नरेन्द्र भाई