मिथुन, तुला, धनु, मक, कुंभ राशि वाले आज गलती से भी न करें ये काम, आप पर है शनि देव की साढ़ेसाती

Shani Ki Dhaiya : शनि देव जब किसी राशि पर अपनी कूू्रर दृष्टि डालते हैं तो उस राशि के जातका को जीवन में बहुत ही परेशानियों को सामना करना पड़ता है. शनि देव जब नाराज होते हैं तो अशुभ फल देने लगते हैं, जिस कारण व्यक्ति को दुख उठाने पड़ते हैं.

शनि की ढैय्या मिथुन राशि और तुला राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. शनि की ढैय्या जब आती है कि धन हानि, रोग, अपयश, जेल, विवाद, धोखा की स्थिति बन सकती हैं. इसलिए शनि की ढैय्या का उपाय करना बहुत ही जरूरी हो जाता है.

शनि की साढ़ेसाती धनु राशि, मकर राशि और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. शनि की यह दशा सबसे खराब दशाओं में से एक मानी गई है. शनि की साढ़ेसाती बहुत ही कष्टकारी मानी गई है. इस दौरान व्यक्ति की जमा पूंजी नष्ट होने लगती है, दुर्घटना, चोट, गंभीर रोग, पार्टनरशिप में धोखा, व्यापार में घाटा, जॉब में दिक्कत या फिर जॉब छूट जाना, जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

वर्ष 2021 में शनि की स्थिति ज्योतिष गणना के अनुसार शनि का वर्ष 2021 में कोई राशि परिवर्तन नहीं हो रहा है. शनि इस वर्ष सिर्फ नक्षत्र बदलने जा रहा है. पंचांग के अनुसार इस समय शनि मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. मकर राशि में शनि देव गुरु बृहस्पति के साथ युति बनाए हुए है. शनि और गुरु का संबंध सम है. यानि न मित्रता और न ही शत्रुता.

शनि का उपाय शनिवार को शनिदेव का दिन कहा गया है. इस दिन अपने नजदीकी शनि मंदिर मे शाम को सरसों का तेल चढ़ाएं. इस दिन काले तिल का दान करें और शनि चालीसा, शनि आरती का पाठ करें. इसके साथ ही इन बातों का ध्यान रखे-

कमजोर और निर्धन व्यक्ति का अपमान न करें कमजोर, निर्धन, सेवक और असहाय व्यक्ति का कभी अनादर नहीं करना चाहिए और न ही इनसे कभी अपशब्द कहना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इनका अनादर करने से शनि देव नाराज होते हैं और बहुत ही अशुभ फल प्रदान करते हैं.

शनि मंत्र का जाप करें ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनये नम:

Previous articleसत्ता के लिए BJP के आगे बेबस नीतीश : JDU के 6 विधायक तोड़ लिये लेकिन जुबानी विरोध भी नहीं कर पाये
Next articleघर बैठे-बैठे मिलेगा आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस, बिहार में नया कानून लागू