सारण में जहरीली शराब पीने से अब तक 45 लोगो की मौत हो चुकी हैं। इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया हैं। जिसका नेतृत्व सोनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) अंजनी कुमार करेंगे। इनके अलावा 31 पुलिस पदाधिकारी और 3 डीएसपी को टीम में शामिल किया गया हैं।

मशरक थाना अध्यक्ष हुये निलंबित

एसपी संतोष कुमार ने इस मामले पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की पूरे प्रकरण की जांच के बाद जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। एसपी ने मशरक थाना अध्यक्ष रितेश मिश्रा और हलका चौकीदार विकेश तिवारी को कर्तव्यहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया हैं। एसपी ने बताया की जांच के बाद अगर अन्य पुलिस पदाधिकारी भी दोषी पाए जाएंगे तो उनके भी खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

123 शराब कारोबारी हुये गिरफ्तार

मद्य निषेध विभाग के संयुक्त निदेशक कृष्णा पासवान के नेतृत्व में भी टीम पहुंच कर जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं। शराब का कारोबार करने वाले 123 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया हैं।

जांच के लिए एफएसएल की टीम भी पहुंची

इस मामले मे जांच के लिए एफएसएल की टीम मशरक पहुंची और बहरौली में घटनास्थल का मुआयना किया। यहां सबसे ज्यादा 23 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हुई हैं। टीम ने वहाँ लोगों से पूछताछ कर महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की और कुछ नमूने भी एकत्र किये। मृतकों के घर और संभावित शराब विक्रेताओं के अड्डों पर बारीकी से जांच पड़ताल की। इन नमूनों की जांच के बाद टीम अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

मृतकों की संख्या 45 पहुंची

सारण में जहरीली शराब से गुरुवार को और 12 लोगों की मौत हो गयी। दो दिनों के अंदर मरने वालों की संख्या बढ़ कर 45 हो गयी हैं। वहीं करीब 25 लोगों का गंभीर स्थिति में इलाज विभिन्न जगहों पर चल रहा हैं। भर्ती मरीजों में सीने के दर्द और आंख की रोशनी कम होने की शिकायत मिल रही हैं। मृत 45 लोगों में सबसे ज्यादा मशरक के 23 और शेष 20 लोग इसुआपुर, अमनौर, मढौरा व तरैया के बताए जा रहे हैं।

source : Hindustan

Previous articleमेरी महत्वकांक्षा सीएम बनने से बहुत बड़ी, बिहार को देश के विकसित राज्यों में देखना चाहता हूं : पीके
Next articleतेजस्वी यादव का दावा – जहरीली शराब से ज्यादा मौतें बिहार में नहीं, भाजपा शासित राज्यों में हुई हैं