ब्यूटी पार्लरों में मसाज के नाम पर देह व्यापार व होटलों में प्रेमी युगलों की सूचना पर विशेष पुलिस टीम ने बुधवार को शहर के कई स्थलों पर छापेमारी की। इस दौरान दो ब्यूटी पार्लरों व दो होटलों से 14 युवतियों व नौ पुरुषों को पुलिस ने हिरासत में लिया। इसमें आठ प्रेमी जोड़े, होटल संचालक मुकुल कुमार, कर्मी शंभू व ब्यूटी पार्लर संचालिका समेत पांच महिलाएं शामिल हैं। इन सभी से पूछताछ कर सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही होटलों व पार्लरों को सील करने की भी कवायद चल रही है। नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि नगर डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम ने पहले नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित एक ब्यूटी पार्लर में छापेमारी की। वहां से पांच युवतियों को हिरासत में लिया गया। पुलिस को देखते ही वहां मौजूद ग्राहक भाग निकले। पुलिस जवानों ने ग्राहकों को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन, कोई पकड़ा नहीं जा सका। युवतियों से पूछताछ के बाद सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर स्थित एक ब्यूटी पार्लर में छापेमारी की गई। लेकिन, वहां से कुछ नहीं मिला। इसके बाद भगवानपुर स्थित दो होटलों में छापेमारी की गई। होटल के अलग-अलग कमरों में बंद आठ प्रेमी युगल आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया। होटलों से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं।

होटलों में ‘खेल’ करते मिले शिक्षक, छात्र व अपराधी

भगवानपुर से होटल संचालक, प्रबंधक और आठ प्रेमी युगल गिरफ्तार, छापेमारी में काफी संख्या में मिली आपत्तिजनक सामग्री, संदिग्ध मौके से भागे

सदर थाना से चंद कदमों की दूरी पर स्थित होटलों में प्रेमी-जोड़ों का ‘खेल’ चल रहा था। लेकिन, स्थानीय थाने की पुलिस को इसका पता नहीं था। जब वरीय अधिकारी के निर्देश पर विशेष टीम ने भगवानपुर स्थित दो होटलों में छापेमारी की तो वहां पर अफरातफरी मच गई। मौके से पुलिस ने एक होटल के संचालक और दूसरे के प्रबंधक के साथ आठ प्रेमी युगल को हिरासत में लिया है। वहां से कंडोम व अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है। होटलों के पास खड़े संदिग्ध लोग मौके से भाग निकले। कार्रवाई की भनक लगते ही इलाके के ब्यूटी पार्लरों में ताले लटक गए। दोनों होटलों के कमरे की तलाशी ली गई। इस दौरान किताब-कॉपी, खाने-पीने का सामान, कंडोम और अश्लील तस्वीरें समेत अन्य सामान बरामद किया गया। सभी को सदर थाने पर लाया गया। वहां से हिरासत में ली गई लड़कियों को महिला थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया। अन्य को सदर थाने पर रखकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

पुलिस को देख पढ़ने लगी किताब : नगर डीएसपी के नेतृत्व में सदर के प्रभारी थानेदार राजू मिश्र, ब्रrापुरा थानाध्यक्ष अवनीश कुमार और एसआइटी की टीम ने होटलों में छापेमारी की। होटल के कमरे में पहुंचे तो दरवाजा खटखटाया। लगभग मिनट तक दरवाजा नहीं खोला गया। जब बाहर से आवाज आई कि हमलोग पुलिस वाले हैं। दरवाजा खोलो नहीं तो तोड़ना पड़ेगा। इतना सुनते ही दरवाजा खोला गया। कमरे के भीतर का दृश्य देखकर पुलिस टीम चौंक गई। एक छात्र किताब खोलकर पढ़ने में व्यस्त थी। लेकिन, उसके चेहरे पर पसीना और घबड़ाहट साफ झलक रही थी। पूछने पर जबाव मिला कि दोनों भाई-बहन हैं।

Sex Racket, Busted, Muzaffarpur, Purani Bazar

कोचिंग के नाम पर पकड़ी होटलों की राह, भविष्य अंधकारमय

घर से परिजन को कोचिंग व कॉलेज जाने की बात बोलकर निकले थे। दिखावे के लिए हाथ में किताब-कॉपी ओर कंधे पर बैग भी लिया था। खर्च करने को परिजन से कुछ पैसे भी मांग लिए। लेकिन, सबकुछ पहले से तय हो चुका है। कब निकलना है और कहां जाना है? यह मोबाइल व वाट्सएप के जरिए बात हो चुकी थी। चेहरे को स्टॉल से ढक लिया, ताकि कोई परिचित रास्ते में दिख भी जाए तो पहचान नहीं सके। घर से निकलते ही ब्यॉयफ्रेंड को कॉल कर जानकारी दी। घर से कुछ दूरी पर आकर युवक अपने साथ छात्र को ले लिया। लेकिन मन में पकड़े जाने की आशंका थी। इसलिए बाइक नहीं लेकर ऑटो से उक्त होटलों में पहुंच गए।

पहले से तय था आना : होटल संचालक व प्रबंधक से सबकुछ पहले से तय था। पैसा भी एडवांस में दे चुके थे। कमरे को खुला रखने को बोल रखा था। ताकि, रिसेप्शन काउंटर पर रूकना नहीं पड़े। होटल में प्रवेश करते ही संचालक को आंखों से लड़का इशारा करता है। वह भी इशारे में हामी भरने के अंदाज में जबाव देता है। फिर कमरे में प्रेमी जोड़े पहुंचते हैं और भीतर से दरवाजा बंद हो जाता है।

किसी को आने की अनुमति नहीं : होटल प्रबंधन से पहले से तय होता है कि उनलोगों के कमरे में प्रवेश करने के बाद किसी कर्मी को आने की अनुमति नहीं दी जाए। खाने-पीने की चीजें भी बाहर से बैग में लेकर गए थे। इधर, उनलोगों के पहुंचने के साथ ही घड़ी की सुई चलने लगती है। फिर निकलने के समय इसका हिसाब होता है।

पार्लर व होटलों से हिरासत में लिए गए युवतियों को पूछताछ व सत्यापन के बाद छोड़ने का निर्देश दिया गया है। लेकिन, हिरासत में लिए गए पुरूषों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

मिठनपुरा का इलाका पहले था सेफ जोन, अब कई ठिकाने

शहर के कई ब्यूटी पार्लरों व होटलों से पूर्व में भी आपत्तिजनक स्थिति में लड़के-लड़कियों को पकड़ा जा चुका है। इन्हें न डर है और न ही केाई लाज। नतीजा यह रहा कि बुधवार को जब पुलिस की कार्रवाई हुई तो हिरासत में लिए गए छात्र-छात्रएं अपने चेहरे छिपाने लगे। बता दें कि पहले शहर में प्रेमी-जोड़ों के लिए मिठनपुरा का इलाका पूरी तरह से सेफ जोन था। लेकिन, इन दिनों शहर के विभिन्न इलाके में कैफे व होटलों के केबिन में प्रेमी-जोड़ों को सुरक्षित ठिकाना मिल जाता है। अभिभावक भी अपने काम में व्यस्त रहते हंै। वे कभी यह जानना उचित नहीं समझते कि उनके बच्चे कॉलेज व कोचिंग जाने के बजाय कहां जा रहे हैं। कोचिंग व कॉलेज के नाम पर घर से निकलनेवाले बच्चों के माता-पिता गंभीरता से बच्चों की गतिविधियों की पड़ताल करते तो शायद ये नौबत नहीं आती।

थानों पर लगी रही अभिभावकों की भीड़ होटलों में छापेमारी व प्रेमी-युगलों की गिरफ्तारी के बाद सदर से लेकर महिला थाने पर लोगों की भीड़ लगी रही। इसके कारण दोनों थानों पर अफरातफरी मची रही। छात्रओं के अभिभावक किसी तरह थाने से लड़कियों को छुड़ाकर घर ले जाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन पुलिस नियम के तहत सभी को छोड़े जाने की बात कह रही थी। फिर कई अभिभावकों ने वरीय पुलिस अधिकारी तक गुहार लगाई। देर रात महिला थाने से लेकर सदर थाने तक लोगों की भीड़ लगी रही।

कॉल कर पैरवी भी कर रहे थे लोग कई लोग जल्दी से थाने से आरोपितों को छुड़ाने के लिए एक दूसरे को कॉल कर पैरवी लगाने में भी लगे थे।

अपराधियों से साठगांठ की जांच : पुलिस का कहना है कि आइडी कार्ड और रजिस्टर में ग्राहकों का नाम अंकित किए बिना कमरा देने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। अपराधियों से मनमानी कीमत लेकर कमरा देने की बात से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है। संचालक व प्रबंधकों के अपराधियों से साठगांठ की भी जांच चल रही है। इन सभी का मोबाइल जब्त है। कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं।

जेल से जमानत पर निकला युवक फिर धराया : मोतीपुर का अजरुन हाल में जेल से छूटकर बाहर निकला है। वह शराब पीने के मामले में जेल गया था। उसके हाथ पर जेल की मोहर भी लगी है। उसने अपनी प्रेमिका के साथ कमरे में होने की बात बताई। मड़वन के एक निजी स्कूल का शिक्षक मुकेश कुमार भी युवती के साथ कमरे से आपत्तिजनक हालत में दबोचा गया। हिरासत में लिए जाने वाले अन्य लोगों में कई छात्र शामिल हैं।

JOIN, MUZAFFARPUR NOW

रजिस्टर में ग्राहकों के नाम अंकित नहीं पुलिस ने दोनों होटलों के रजिस्टर को बारीकी से खंगाला। इसमें पकड़े गए युवक-युवतियों के नाम भी अंकित नहीं थे। इन सभी से संचालक व प्रबंधक ने आइडी कार्ड भी नहीं लिया था। प्रेमी युगलों को इन होटलों में चोरी-छिपे कमरे देने की बात भी सामने आई। पूछताछ करने पर आरोपित संचालक व प्रबंधक बगलें झांकने लगे।

कमरे का किराया घंटे के हिसाब से बताया गया कि समय के हिसाब से कमरे का किराया तय होता था। कुछ युवकों ने बताया कि एक घंटे के लिए 150 रुपये में कमरा बुक कराया था। वहीं अन्य ने बताया कि दो घंटे का चार सौ रुपये लिया गया था।

10 मिनट तक होटल का नहीं खोला गया दरवाजा, तोड़ने की धमकी देने पर बाहर निकले प्रेमी

छापेमारी में पकड़े गए लोगों से जब्त मोबाइल की कॉल डिटेल्स गहराई से खंगालने में जुटी पुलिस

रजिस्टर में ग्राहकों के नाम अंकित नहीं, कमरे का किराया घंटे के हिसाब से होता है तय

1 घंटे के लिए 150 रुपये और दो घंटे का चार सौ रुपये लिया जा रहा था कमरे का किराया

सर, अब नहीं होगी ऐसी गलती

प्रेमी जोड़ों ने आपत्तिजनक हालत में कमरे से पकड़े जाने पर पुलिसकर्मियों के पैर पर गिर गए। कहा कि सर, अब नहीं होगी ऐसी गलती है। माफ कर दीजिए।

 

पार्लर व होटलों से हिरासत में लिए गए युवतियों को पूछताछ व सत्यापन के बाद छोड़ने का निर्देश दिया गया है। लेकिन, हिरासत में लिए गए पुरूषों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। मुकुल कुमार रंजन, नगर डीएसपी

Input : Dainik Jagran

 

अगर आपके आस पास भी ऐसी कोई घटना हो रही हो तो हमारे WhatsApp  97076-42625 पर भेजे, पहचान गोपनीय रखी जाएगी

 

Previous article10 दिन में मुजफ्फरपुर में पेट्रोल 2.46 रु. और डीजल 2.36 रु. हुआ महंगा
Next articleसिक्के बन गये बड़ा बोझ, आम जन से कारोबारी तक परेशान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here