बिहार के मधुबनी जिले से एक चौंकाने वाली किंतु बहादुरी वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां एक दुल्‍हन ने शराब के नशे में धुत होकर आए दूल्‍हे को देख से शादी करने से इनकार कर दी ।

दुल्‍हन के शादी ना करने के फैसले से हंगामा हो गया और लोग दुल्हन को दबाव डालकर से लेकर समझाने की भरपूर कोशिश की । लेकिन दुल्‍हन अपने फैसले पर अडिग रही। और अपने इरादे से बिलकुल भी टस से मस नहीं हुई। ऐसे में दूल्‍हा को बाराती संग बैरंग ही वापस लौटना पड़ा। वहीं दुल्‍हन के इस कदम की हर तरफ काफी तारीफ हो रही हैं ।

नेपाल से आया था बारात

जानकारी के मुताबिक, शराबी दूल्हे व बाराती को बैरंग लौटा देने की यह घटना मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड स्थित झिटकोहिया गांव की हैं। जहां कटैया मुसहरी निवासी बुझाउन सादा की बेटी काजल कुमारी की शादी नेपाल के धनुषा जिले के भड़रिया गांव निवासी राजू सादा के साथ तय हुई थी। शादी की सारी तैयारियां पूरी हो गई थीं। गीतनाद के साथ दुल्हन के हाथों में मेहंदी रचाई गई। आंगन में मरबा भी सज चुका था । बारातियों के स्वागत के लिए तरह-तरह के पकवान भी बनाए गए। पूरे घर में हंसी-खुशी का माहौल था। और तय समय पर दूल्हा और बाराती नेपाल से पहुंचे। दुल्हन जब जयमाला के लिए स्टेज पर पहुंची दूल्हे को शराब के नशे में धुत देखकर शादी से इनकार कर दी।

बरातियों ने किया हंगामा

दुल्हन के शादी से इनकार के बाद नाराज बारातियों ने दुल्हन के परिवार व गाँव वालों के साथ मारपीट शुरू कर दी, लेकिन बहादुर बेटी ने अपना फैसला नहीं बदला। जिसके बाद शराबी दूल्हे के साथ बारातियों को बैरंग ही नेपाल लौटना पड़ा। वहीं लड़की पक्ष के लोगों का कहना है कि नेपाल से करीब 100 की संख्या में आए बारातियों में दूल्हा समेत सभी लोग शराब के नशे में धुत थे जिसके बाद बेटी ने शादी से इंकार दी।

बेटी की बहादुरी की हो रही है तारीफ

बिहार में शराबबंदी कानून को सही मायने में लागू कराने के लिए पुलिस – प्रशासन के द्वारा तमाम तरह प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार की तरफ से कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसके बावजूद भी आए दिन शराबबंदी कानून का माखौल उड़ाए जाने की खबरें आती रहती हैं, ऐसे में मधुबनी जिले की इस बहादुर बेटी ने जिस तरह से शराबी दूल्हे और बारातियों को बैरंग लौटाने की हिम्मत दिखाई हैं, वह वाकई काबिल-ए-तारीफ हैं। और इसकी तारीफ भी हर कोई कर रहा हैं।

Previous article70 साल के बुजुर्ग की निकली बारात, ग्रामीण समेत 8 बेटा-बेटी बने बाराती
Next articleबिहार पुलिस एकेडमी में अब हर ऑफिसर को दी जाएगी तैराकी की ट्रेनिंग; 2.42 करोड़ की लागत से बना स्वीमिंग पूल