मुजफ्फरपुर मे स्मार्ट सिटी योजना के तहत नाला और सड़क निर्माण कार्य हेतु जगह-जगह गड्ढा खोदा हुआ हैं। गड्ढे होने के कारण धूल का भी जगह-जगह अंबार लग गया हैं। जिस कारण पूरे दिन धूल उड़ता रहता हैं। जिससे राहगीरों और दुकानदारों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। पॉल्यूशन का भी ग्राफ शहर मे बढ़ने लगा हैं। निर्माणाधीन सड़कों पर नगर निगम की तरफ से पानी डालने का काम किया जाता हैं, लेकिन इसका असर कुछ दिख नहीं रहा हैं। इसी को देखते हुए शहर के मेयर राकेश कुमार पिंटू में खुद मोर्चा संभाल कर पानी टंकी चौक से मिठनपुरा तक रोड पर पानी पटाकर धूल हटाया।

शहर मे प्रदूषण का ग्राफ बढ़ा – मेयर

मेयर राकेश कुमार पिंटू ने कहा कि, शहर मे नई सड़क बन रही हैं। इस कारण इस पर काफी मिट्टी जमा हुआ हैं। जिससे पूरे दिन बहुत ज्यादा धूल उड़ता हैं और शहर में प्रदूषण का ग्राफ बढ़ने लगा हैं । इसलिए इसे पानी से धो दिए हैं। ताकि अब धूल नहीं उड़े। साथ हीं उन्होंने बताया कि जहां-जहां नई सड़कें बनी हुई हैं। सभी सड़कों पर पानी पटाया जा रहा हैं। इससे सड़कें भी सुंदर दिखेंगी और धूल भी नहीं होगा।

Previous articleमुजफ्फरपुर: चंदवारा मे बाइकर गैंग ने महिला से 51 हजार रुपये छीन फरार हुये
Next articleपटना के स्टार्टअप NativeClap.com ने बॉलीवुड ऐक्टर क्रांति प्रकाश झा को बनाया ब्रांड एम्बेसडर