जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार रात भारी मात्रा में शराब बरामद की है। मनियारी में 215 कार्टन, गायघाट में दस कार्टन व मुरौल में 64 कार्टन शराब बरामद की गई है। बरामद शराब की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बतायी जा रही है। पुलिस ने ट्रक, पिकअप व बाइक जब्त की गई है।
मनियारी थाना के माधोपुर सुस्ता गांव से ट्रक समेत भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया वरीय अधिकारी के निर्देश पर मनियारी व सदर थाने की पुलिस टीम संयुक्त छापेमारी की। इसमें माधोपुर सुस्ता चौक से स्मारक की ओर जाने वाली सड़क में सामूदायिक भवन के ट्रक से शराब की खेप उतारी जा रही थी। धंधेबाज छोटे वाहनों से शराब को ठिकाने लगाने में जुटे थे। पुलिस को देखकर धंधेबाज भाग निकले। मौके से आरएस ब्रांड की 215 कार्टन शराब बरामद की गई। ट्रक पर नारियल के बोरे से शराब को छिपाया गया था। मौके से एक बाइक भी बरामद की गई है। मामले में माधोपुर सुस्ता के कन्हाई राय, चकमेहशी के जितेन्द्र राय समेत सात धंधेबाजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। नामजद आरोपित पहले से पुलिस पर हमला करने के मामले में आरोपित है। उसपर आर्म्स एक्ट, लूटकांड समेत कई मामले दर्ज हैं।
मुरौल में 64 कार्टन शराब जब्त, तीन पर केस
प्रखंड के इटहा गांव से सोमवार की रात पुलिस ने पिकअप समेत 64 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। मामले में सकरा थाने के जमादार अलेक्जेंडर सोरेन के बयान पर लौतन गांव के राजेश कुमार महतो उर्फ धन्ना को नामजद किया गया है। वहीं अज्ञात चालक व पिकअप मालिक पर केस दर्ज किया गया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि धन्ना शराब की खेप छिपा रहा है। सूचना पर पुलिस छापेमारी के लिए निकली। रास्ते में एक पिकअप मिला, जिसे रुकने का इशारा किया तो भागने लगा। पीछा करने पर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पिकअप की तलाशी में शराब बरामद हुई। धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
गायघाट में 12 कार्टन शराब बरामद
थाना क्षेत्र के कुम्हरौल गांव से जंगल में छिपाकर रखी 12 कार्टन शराब बरामद की गई है। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि सोमवार की रात कुम्हरौल गांव के पास शराब होने की सूचना मिली थी। छापेमारी के दौरान दस बोरे में रखी करीब 12 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि धंधेबाज को चिह्नित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

नाटकीय ढ़ग से शराब कारोबारी गिरफ्तार
सरैया। सरैया पुलिस ने मंगलवार को नाटकीय ढंग से करजा थाना क्षेत्र के गोपालपुर प्रतापपुर निवासी शराब धंधेबाज योगी महतो के पुत्र बैद्यनाथ महतो को गिरफ्तार कर लिया। वह बाइक चोरी की एफआईआर दर्ज कराने पहुंचा था।
बैद्यनाथ 11 मई की शाम वैशाली के बेलसर में शराब के साथ पकड़ा गया था। लेकिन बेलसर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था। थानाध्यक्ष मो. अलाउद्दीन ने बताया कि बैद्यनाथ 11 मई को दो कार्टन विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया था। वहां से बाइक छोड़कर भाग निकला।
Input : Live Hindustan