एनएच 28 स्थित नरसंडा ओवरब्रिज पर बुधवार की रात बाइकर गैंग ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी रत्नेश कुमार से 70 हजार नकद व बाइक लूट ली। विरोध करने पर अपराधियों ने मारपीट भी की। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पिस्टल लहराते हुए शहर की तरफ भाग निकले। सूचना मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष एसएस गुप्ता ने घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की। कांटी में लगातार दो दिनों के अंदर लूट की यह दूसरी घटना है। इस संबंध में वैशाली निवासी रत्नेश कुमार ने कांटी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
रत्नेश ने पुलिस को बताया कि वह मोतीपुर से वसूली कर मुजफ्फरपुर लौट रहा था। रात करीब सात बजे नरसंडा ओवरब्रिज पर एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पीछाकर घेर लिया। पिस्टल के बल पर मारपीट कर बाइक व 70 हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद अपराधी धमकाते हुए शहर की तरफ भाग निकले। इधर, घटना की जानकारी मिलने पर पश्चिमी डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद कांटी थाने पहुंचे व रत्नेश से घटना की जानकारी ली। इलाके में अपराधिक घटनाओं में वृद्धि पर डीएसपी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए गश्त तेज करने का निर्देश दिया। वहीं, प्रभारी थानाध्यक्ष एसएस गुप्ता ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है।
विदित हो कि मंगलवार को भी कांटी- साइन रोड में पंचवटी चौक के समीप अपराधियों ने एक माइक्रो फाइनेंस के कर्मचारी कौशल कुमार दास से एक लाख दो हजार रुपये लूट लिए थे। 16 अप्रैल को भी रघाई घाट रोड में बदमाशों ने एक अन्य फाइनेंस कर्मचारी से 1.57 लाख रुपये लूटे थे।
Input : Hindustan