जिले की मशहूर शाही लीची की पहली खेप ( 56 पेटी) गुरुवार को वैशाली एक्सप्रेस की पार्सल वैन से दिल्ली भेजी गई। जंक्शन के पार्सल काउंटर पर लीची बुक कराने के लिए व्यापारियों की भीड़ उमड़ पड़ी। इन्हें बुकिंग के लिए फॉर्म उपलब्ध कराए गए। इस दौरान दिल्ली के लिए 56, मुंबई 20 पेटी, अमृतसर 10 पेटी, लखनऊ के लिए 10 पेटी लीची बुक कराई गई। व्यापारियों को लोडिंग कराने के लिए अपने खर्च पर मजदूर को लाना पड़ा। लीची व्यापारी विजय कुमार ने कहा कि रेलवे से लोडिंग के लिए कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। वहीं, पार्सल कर्मियों ने कहा कि लीची की बुकिंग शुरू हो गई। व्यापारियों की भीड़ बढ़ने पर विशेष काउंटर खोला जाएगा।

Sahi litchi, Muzaffarpur, Bihar

गौरतलब है कि देश -दुनिया में मुजफ्फरपुर की शाही लीची की मांग रहती है। हर साल के सीजन में यहां की शाही लीची देश के बड़े शहरों में भेजी जाती है। यह सिलसिला काफी पुराना है।

Sahi litchi, Muzaffarpur, Bihar

अतिरिक्त पार्सल वैन लगाने की मांग

ट्रेनों की पार्सल वैन में लीची लोडिंग को लेकर सोनपुर मंडल के एसीएम विश्वनाथ व मुख्य वाणिज्य निरीक्षक राजीव रंजन ओझा के नेतृत्व में गुरुवार को जंक्शन स्थित वीआइपी कक्ष में व्यापारियों के साथ की। इस दौरान लीची व्यापारी विजय कुमार ने कई समस्याओं से अवगत कराया। कहा कि मुंबई के लिए पवन एक्सप्रेस है। समस्तीपुर डिवीजन से चलती है। इसमें दो लीज व दो बिना लीज की पार्सल वैन रहती है। दरभंगा में ही पूरा भरा रहता है। जिससे जगह नहीं मिलती है। पार्सल वैन को लीची के लिए खाली करवाने या अतिरिक्त पार्सल वैन लगाने का आग्रह किया। ताकि, बुक लीची पेटी लोड हो सके। इसके साथ ही जंक्शन पर ट्रेन के ठहराव का समय बढ़ना चाहिए। कम से कम दस मिनट किया जाए। व्यापारी महेश साह, रामबाबू राय ने कहा कि लोडिंग के वक्त मजदूरं उपलब्ध कराया जाए। एसीएम ने व्यापारियों को सुविधा देने का आश्वासन दिया।

Sahi Litchi,  Muzaffarpur, Bihar

काउंटर पर दिल्ली समेत अन्य जगहों के लिए 96 पेटी लीची बुक

 

व्यापारियों की भीड़ बढ़ने पर खुलेगा विशेष काउंटर

Input : Dainik Jagran

Sigma IT Solutions, Muzaffarpur, Advertisement

 

 

Jimmy Sales, Electronic Showroom, Muzaffarpur
TO ADVERTISE YOUR BRAND OR BUISNESS CALL OR WHATSAPP US AT 97076-42625

 

यह भी पढ़े : नगर निगम की कार्य करने की ऐसी शैली शायद आपने पुरे विश्व में नही देखा हो!

 

 

 

Previous articleपटना में पूर्व मेयर समीर कुमार से दो घंटे पूछताछ
Next articleएक अरब खर्च फिर सूखे हैं मुजफ्फरपुरवासियों के हलक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here