जिले की मशहूर शाही लीची की पहली खेप ( 56 पेटी) गुरुवार को वैशाली एक्सप्रेस की पार्सल वैन से दिल्ली भेजी गई। जंक्शन के पार्सल काउंटर पर लीची बुक कराने के लिए व्यापारियों की भीड़ उमड़ पड़ी। इन्हें बुकिंग के लिए फॉर्म उपलब्ध कराए गए। इस दौरान दिल्ली के लिए 56, मुंबई 20 पेटी, अमृतसर 10 पेटी, लखनऊ के लिए 10 पेटी लीची बुक कराई गई। व्यापारियों को लोडिंग कराने के लिए अपने खर्च पर मजदूर को लाना पड़ा। लीची व्यापारी विजय कुमार ने कहा कि रेलवे से लोडिंग के लिए कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। वहीं, पार्सल कर्मियों ने कहा कि लीची की बुकिंग शुरू हो गई। व्यापारियों की भीड़ बढ़ने पर विशेष काउंटर खोला जाएगा।
गौरतलब है कि देश -दुनिया में मुजफ्फरपुर की शाही लीची की मांग रहती है। हर साल के सीजन में यहां की शाही लीची देश के बड़े शहरों में भेजी जाती है। यह सिलसिला काफी पुराना है।
अतिरिक्त पार्सल वैन लगाने की मांग
ट्रेनों की पार्सल वैन में लीची लोडिंग को लेकर सोनपुर मंडल के एसीएम विश्वनाथ व मुख्य वाणिज्य निरीक्षक राजीव रंजन ओझा के नेतृत्व में गुरुवार को जंक्शन स्थित वीआइपी कक्ष में व्यापारियों के साथ की। इस दौरान लीची व्यापारी विजय कुमार ने कई समस्याओं से अवगत कराया। कहा कि मुंबई के लिए पवन एक्सप्रेस है। समस्तीपुर डिवीजन से चलती है। इसमें दो लीज व दो बिना लीज की पार्सल वैन रहती है। दरभंगा में ही पूरा भरा रहता है। जिससे जगह नहीं मिलती है। पार्सल वैन को लीची के लिए खाली करवाने या अतिरिक्त पार्सल वैन लगाने का आग्रह किया। ताकि, बुक लीची पेटी लोड हो सके। इसके साथ ही जंक्शन पर ट्रेन के ठहराव का समय बढ़ना चाहिए। कम से कम दस मिनट किया जाए। व्यापारी महेश साह, रामबाबू राय ने कहा कि लोडिंग के वक्त मजदूरं उपलब्ध कराया जाए। एसीएम ने व्यापारियों को सुविधा देने का आश्वासन दिया।
काउंटर पर दिल्ली समेत अन्य जगहों के लिए 96 पेटी लीची बुक
व्यापारियों की भीड़ बढ़ने पर खुलेगा विशेष काउंटर
Input : Dainik Jagran

यह भी पढ़े : नगर निगम की कार्य करने की ऐसी शैली शायद आपने पुरे विश्व में नही देखा हो!