सकरा – मुजफ्फरपुर : थाना परिसर में दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शनिवार को थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अब्बू सैफी मुर्तुजा के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।

tanishq-muzaffarpur

बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। बैठक के दौरान उपस्थित सभी से दोनों पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने एवं संपन्न कराने में सहयोग की अपील की। मौके पर क्षेत्र के सभी सार्वजनिक छठ घाटों की जानकारी ली गयी।

साथ ही गहरे पानी वाले छठ घाट पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी। वहीं पर्व के दौरान सार्वजनिक जगहों पर आतिशबाजी ना की जाए इसके लिए उपस्थित सभी से सक्रिय रूप से सहयोग की अपील की गयी। इधर पर्व के दौरान हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी। साथ ही कहीं भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने कहा गया।

असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी एवं पर्व के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात कही गयी। इस मौके पर प्रमुख नूर आलम, जिला पार्षद अनिल कुमार, मुखिया अवधेस प्रसाद सिंह सहित दर्जनों जनप्रतिनीधि मौजूद थे।

Report by : Harsh Vardhan

ramkrishna-motors-muzaffarpur

nps-builders

Genius-Classes

Previous articleपूर्णिया : धनकुबेर निकला का जेई शिवशंकर सिंह, 18 जगह जमीन-मकान; पत्नी भी करोड़पति
Next articleबिहार : छठ से पहले सूखा प्रभावित परिवारों को सहायता राशि