शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक घटना आया हैं जिसे सुन लोग अचंभित हैं । दरअसल एक नई नवेली दुल्हन शादी के महज 5 दिन बाद हीं अपने ससुराल से चचेरे भाई के साथ फुर्र हो गई। जानकारी के अनुसार दोनों के बीच कफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। नई नवेली इस दुल्हन की शादी 5 दिन पहले ही एक युवक के साथ हुआ था । लेकिन दुल्हन ने हाथ की मेहंदी उतरने से पहले ही अपने प्रेमी के साथ फुर्र हो गई। जब परिवार वालों को इस बात की खबर लगी तो सभी हक्के-बक्के रह गए। वहीं सारे इलाके में भी दुल्हन के भाग जाने खबर आग की तरह फैल गई हैं । सारे लोग इस बात से हैरान हैं कि कोई अपने ही चचेरे भाई के साथ कैसे भाग सकता हैं ।

5 फरवरी को हीं हुई थी शादी 

दरअसल यह पूरा मामला बिहार के शेखपुरा जिला के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत समास गांव का हैं। जानकारी के अनुसार, भागने वाली युवती की शादी 5 फरवरी 2022 को बड़ी ही धूमधाम से हुई थी। लेकिन वह गुरुवार की सुबह अचानक ही अपने ससुराल से गायब हो गई । लेकिन बाद में पता चला वह अपने एक प्रेमी के साथ भाग गई है जो उसका चचेरा भाई हैं । दुल्हन ने अपने साथ गहने-जेवर लेकर भी भागी हैं ।

बरबीघा थाने में दर्ज हुई अपहरण का केस

इस घटना के बाद पटना के रामकृष्ण नगर थाना निवासी दुल्हन के पिता के द्वारा बरबीघा थाना में अपहरण का केस दर्ज करवाई गई हैं। प्राथमिकी दर्ज के अनुसार, उस युवती की शादी 5 फरवरी 2022 को धूम-धाम से सामस गांव निवासी एक लड़के के साथ हुई थी। 10 फरवरी को युवती के ससुरालवालों ने उसके पिता को फोन करके बताया कि आपकी लड़की सारे गहने-जेवर के साथ कहीं भाग गई हैं । घटना की जानकारी होने बाद आनन-फानन में युवती के घरवाले उसके ससुराल पहुंचे।

सहेली ने फरार होने मे मदद की

इस मामले जांच के बाद पता चला कि भागी हुई दुल्हन के चचेरे भाई शादी करने के नीयत से उसे अपने साथ भगा ले गया हैं । और जानकारी के अनुसार भागने मे लड़की की सहेली ने मदद की थी । इस विषय में थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं । और जल्दी हीं युवती को बरामद कर लिया जाएगा।

Previous articleदेश मे चल रहे हिजाब विवाद के बीच उत्तराखंड सीएम धामी का बड़ा बयान, बोले – सरकार बनी तो लागू करेंगे यूनिफॉर्म सिविल कोड
Next articleIPL ऑक्शन के दौरान बोलते-बोलते अचानक गिरकर बेहोश हुये नीलामीकर्ता ह्यूज एडमीड्स