IPL 2022 : आज से टाटा आईपीएल के 15वे सीजन की की शुरुआत हो चुकी हैं। पहले मैच मे चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकता नाईट राइडर्स एक दूसरे से भिड़ी हुई हीं। केकेआर ने इस पहले मैच मे टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं। वहीं पहले इस मैच के आठवे ओवर मे कुछ ऐसा हुआ की लोगो को धोनी की याद आ गई।
Sheldon Jackson stump was amazing!
He reminds me of Dhoni🥺#IPL pic.twitter.com/mhgt489HYJ— Anuj Dagar🇮🇳🇮🇳 (@TheAnujDagar) March 26, 2022
दरअसल आठवे ओवर मे केकेआर की तरफ से वरुण चक्रवर्ती गेंदबाजी कर रहे थे और सीएसके की ओर से खेल रहे रॉबिन उत्थापा स्ट्राइक पर थे तभी एक गेंद पर स्टंप के पीछे से विकेट किपिंग कर रहे शेल्डन जैक्सन ने पलक झपकते हीं रॉबिन उत्थापा को स्टंप आउट कर दिये । ये स्टापिंग इतनी तेज थी की इसे देख सभी हैरान है और धोनी को याद कर रहे हैं।
सचिन को आई धोनी की याद
शेल्डन जैक्सन के कमाल के स्टंपिंग देख सचिन तेंदुलकर भी शेल्डन की तारीफ किए बिना खुद को नहीं रोक पाये। उन्होने ट्वीट कर कहा की, ‘यह एक शानदार स्टंपिंग थी। इस तेज स्पीड स्टंपिंग ने मुझे धोनी की याद दिला दी’
That was an outstanding stumping. @ShelJackson27’s speed reminded me of @msdhoni.
Lightning fast!! ⚡️#CSKvKKR
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 26, 2022