IPL 2022 : आज से टाटा आईपीएल के 15वे सीजन की की शुरुआत हो चुकी हैं। पहले मैच मे चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकता नाईट राइडर्स एक दूसरे से भिड़ी हुई हीं। केकेआर ने इस पहले मैच मे टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं। वहीं पहले इस मैच के आठवे ओवर मे कुछ ऐसा हुआ की लोगो को धोनी की याद आ गई।

दरअसल आठवे ओवर मे केकेआर की तरफ से वरुण चक्रवर्ती गेंदबाजी कर रहे थे और सीएसके की ओर से खेल रहे रॉबिन उत्थापा स्ट्राइक पर थे तभी एक गेंद पर स्टंप के पीछे से विकेट किपिंग कर रहे शेल्डन जैक्सन ने पलक झपकते हीं रॉबिन उत्थापा को स्टंप आउट कर दिये । ये स्टापिंग इतनी तेज थी की इसे देख सभी हैरान है और धोनी को याद कर रहे हैं।

सचिन को आई धोनी की याद

शेल्डन जैक्सन के कमाल के स्टंपिंग देख सचिन तेंदुलकर भी शेल्डन की तारीफ किए बिना खुद को नहीं रोक पाये। उन्होने ट्वीट कर कहा की, ‘यह एक शानदार स्टंपिंग थी। इस तेज स्पीड स्टंपिंग ने मुझे धोनी की याद दिला दी’

Previous articleपटना मे केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज; हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप
Next articleमुकेश सहनी के कार्यकाल की जाँच होने पर मिलेगी कई गड़बड़ियां : राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर