कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की शिक्षिका सुश्री साहिस्ता परवीन के द्वारा सभी मात्रीशक्तियों एवं अन्य अंगातुकों के स्वागत के साथ हुई। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानाध्यापिका श्रीमती अंकिता झा अभिभावको एवं आगंतुकों को मदर्स डे के विशेष महत्व के बारे में बताया।

इस अवसर पर विद्यालय में लेमन गेम, पेपर डांस, हाइड एंड सीक सहित कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में मातशक्तियो ने भाग लिया। विद्यालय द्वारा आयोजित इस प्रकार की प्रतियोगिता से अभिभावकों एवं आंगतुकों में काफी उत्साह देखा गया। प्रतियोगिताओं की विजेता डॉ प्रीति शाही, कुमारी पूजा, दीपा, आशा, पिंकी सिंह को प्रधानाध्यापिका ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रधि प्रख्या, प्रशास्तिका सान्वी द्वारा यूं तो मैं बतलाता नहीं,पर अंधेरे से डरता हूं मैं मां गाने पर प्रस्तुत किए गए, नृत्य को काफी सराहना मिली। आद्विक, तेजस्वी, आराध्या, स्वर्णा, शिवांश,आदित्य, आशीष,आर्यन,आराध्या, भानु प्रताप एवं अन्य छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा कई प्रकार के मनभावन कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें सभी आगत अतिथि मंत्रमुग्ध दिखे। इस अवसर पर माँ रीमा सिंह, दीपा सिंह, राधा झा, प्रिया सिंह ने गायन किया।कार्यक्रम के अंत में पिछले शैक्षणिक सत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे को पुरस्कृत किया गया सभी गायकों को धन्यवाद ज्ञापित श्रीमती ज्योति कुमारी ने किया कार्यक्रम के दौरान श्रीमती गायत्रीशाही, कुमारी पूजा, प्रकाश भारद्वाज, मणिभूषण, पंकज मिश्रा इत्यादि की स्थिति बनी रही।

Previous articleविवि प्रशासन क्यों नहीं समझ रहा समय का महत्व
Next articleथानावार टॉप टेन हिस्ट्रीशीटरों की बनी सूची

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here